
CG Crime: सोमनी थाना क्षेत्र के टेडेसरा गांव में घरेलू विवाद बाद एकसनकी पुत्र द्वारा अपने पिता पर हंसिया से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वहीं, बीच बचाव करने आई दादी से भी मारपीट की गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
जानकारी के अनुसार टेडेसरा निवासी प्रार्थी जितेश्वर साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी बात को लेकर बाप व बेटे के बीच विवाद हुआ था। शनिवार को सहपरिवार खाना खाने के बाद सोने की तैयारी चल रही थी।
इस बीच प्रार्थी जितेश्वर साहू घर में बने शौचालय में बाथरुम कर सोने के लिए कमरे में जा रहा था। पुरानी बातों को लेकर उसके पुत्र दीप कुमार साहू फिर से विवाद करने लगा और हसिया से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पिता से बाए कंधे पर चोटें आई है।
वहीं हमला करते देख आरोपी की दादी बीच बचाव करने आई तो सनकी आरोपी दीप कुमार ने अपनी दादी से भी मारपीट कर हसिया से हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुत्र दीप कुमार के खिलाफ धारा 115, 296, 351 के तहत अपराद दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Updated on:
07 Oct 2024 11:22 am
Published on:
07 Oct 2024 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
