
राज्य स्तरीय महिला हैंडबाल स्पर्धा: बस्तर, कोरबा, रायपुर ने अपना पहला मैच जीता
राजनांदगांव. शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय महिला हैंडबाल स्पर्धा कमला देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित हो रही है।
मंगलवार को खेले गए पहले मैच में बस्तर ने राजनांदगांव को 11-8 से तथा कोरबा ने बिलासपुर को 3-2 से पराजित किया। रायपुर ने बलौदाबाजार को 11-7 से पराजित कर दिया। आज के मैच के निर्णायक एवं टेबल स्कोरर राहुल वर्मा, भुनेश्वर यादव, अमित कुमार, पुष्पराज, फिरोज खान, जयेश मुदलियार, राहुल एवं तुलेश जंघेल थे।
प्राचार्य ने किया उद्घाटन
स्पर्धा का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य सुमन सिंह बघेल, क्रीड़ा संयोजक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, नीता नायर, परेश वर्मा एवं रिंकु तिवारी प्रतियोगिता के आब्जर्वर थे।
कामयाबी के लिए मेहनत जरूरी
डॉ. सुमन सिंह बघेल ने सभी खिलाडिय़ों को अच्छे खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी। दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में खेलों से भी अपना कैरियर बना सकते हैं। हर क्षेत्र में कामयाबी के लिए मेहनत आवश्यक होती है। कड़ी मेहनत आपको अवश्य सफलता दिलाएगी।
ये टीमें ले रही हिस्सा
प्रतियोगिता में दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, सरगुजा, बलौदाबाजार, रायपुर सेक्टर की टीमें भाग ले रही है। संचालन क्रीड़ा अधिकारी अरुण चौधरी तथा आभार डॉ. शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
Published on:
06 Feb 2019 05:30 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
