29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त रोक, पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना…

CG News: राजनांदगांव जिले में विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
शराब (photo-unsplash)

शराब (photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्त गांव बनाने के लिए वहां शराब-गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से बड़े जुर्माना का प्रावधान रखा जा रहा है।

CG News: नशे के कारोबार पर प्रतिबंध

सुरगी क्षेत्र के मोखला, भर्रेगांव के बाद कोटराभांठा, आरला, बुचीभरदा और जंगलेसर में इस तरह के कड़े प्रावधान रखे गए हैं। यहां अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी व गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना एवं सत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। मोखला और भर्रेगांव में इस नियम के तहत कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।

ग्राम पंचायत कोटराभांठा में शराब बेचने वाले को 21 हजार रुपए अर्धदंड, गांजा बेचने वाले से 10 हजार रुपए लिया जाएगा। बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। गांव के चौक-चौराहों पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर 11 हजार रुपए अर्धदंड लिया जाएगा। बताने वाले को 5000 इनाम दिया जाएगा।

फ्री-फायर गेम पर भी मनाही

तालाब में मछली धोने पर 1000 रुपए अर्धदंड रखा गया है एवं बताने वाले को 500 रुपए इनाम दिया जाएगा। तास-जुआ खेलने वालों पर 5000 रुपए अर्धदंड लिया जाएगा एवं बताने वाले को 2100 रुपए इनाम दिया जाएगा। चौक-चौराहे पर फ्री-फायर एवं लूडो खेलने पर 2000 रुपए अर्धदंड लिया जाएगा एवं बताने वाले को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

सरकारी संपत्ति एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को 5100 रुपए का अर्धदंड लगेगा। बताने वाले को 2100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। जिन दुकानों के पास पानी पाउच एवं डिस्पोजल बाहर में रखे जाएंगे उनको भी दंडित किया जाएगा। अर्धदंड नहीं दिए जाने पर संबंधित के कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इस तरह सती बरती जा रही है।

Story Loader