22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु जी ध्यान दें, गर्मियों में नहीं बंद होंगे सरकारी स्कूलों के पट

सरकारी स्कूलों में पहली बार प्रायमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल खुलेंगे और छुट्टियों में बच्चों के लिए समर कैम्प लगाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
patrika

राजनांदगांव. इस बार गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूलों के पट बंद नहीं होंगे। सरकारी स्कूलों में पहली बार प्रायमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल खुलेंगे और छुट्टियों में बच्चों के लिए समर कैम्प लगाए जाएंगे। एक मई से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रायमरी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बच्चों को दिए जाएंगे और उनकी रूचि के अनुसार उनको पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य व्यवहारिक अनुभव की शिक्षा दी जाएगी।

शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार की है। पिछले दिनों शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने शिक्षा विभाग के अफसरों को इस तरह की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसके भरतद्वाज ने शिक्षा विभाग के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है।

सिखाया जाएगा कैशलेस ट्रांजेक्शन
गर्मी की छुट्टी में हाई और हायर सेकेंडरी के ऐसे बच्चे जो एंड्राएड मोबाइल उपयोग करते हैं, उनको शिक्षक कैशलेस ट्रांजेक्शन करने का तरीका भी सिखाएंगेे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए भी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।

पूरी गर्मी मिलेगा मध्यान्ह भोजन
डीईओ भरतद्वाज ने बताया कि जिले के सूखाग्रस्त घोषित होने के कारण प्रायमरी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में भी मध्यान्ह भोजन दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे जब स्कूल आएंगे तो मध्यान्ह भोजन के अलावा उनको अन्य व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा।

गणित और अंग्रेजी में कमजोर बच्चों को विशेष कक्षा लेकर इन विषयों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही संगीत, नृत्य, ड्राइंग, खेलकूद आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हाई-हायर सेकेंडरी में भी समर कैम्प
शिक्षा विभाग ने सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूल में समर कैम्प का आयोजन करें और विभिन्न गतिविधियों में से कम से कम दो विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षित करें।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग