
राजनांदगांव. नगर निगम के जल विभाग में टैंकरों से पानी पहुंचाने के नाम पर डीजल पर बड़ा खेल हो रहा है। जल विभाग समस्याग्रस्त वार्डों में टैंकरों से पानी पहुंचाने रोजाना 500 लीटर डीजल खपत का आंकड़ा बता रहा है, जबकि इन वार्डों के रहवासियों को पर्याप्त पानी नसीब ही नहीं हो रहा है। इससे जाहिर होता है कि जल विभाग टैंकरों का जो फेरा बता रहा है इसमें गोलमाल की संभावना बनी हुई है।
मामले की गंभीरता से जांच हुई तो सच्चाई सामने आएगी। गौरतलब है कि शहर के नवागांव वार्ड, ढाबा, मोतीपुर, बसंतपुर, लखोली सहित कुछ वार्डों के नलों में पर्याप्त पानी नहीं मिलता। सबसे अधिक समस्या नवागांव वार्ड में है। यहां नलों में पानी ही नहीं मिलता। निगम प्रशासन द्वारा समस्याग्रस्त वार्डों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता है।
नवागांव वार्ड को छोड़ दिया जाय तो अन्य वार्डों में पानी की गंभीर समस्या नहीं है। जहां पर 20 से अधिक टैंक रों में पानी पहुंचाया जाता होगा। जल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवागांव वार्ड में ही सबसे अधिक 20-25 टैंकर पानी सप्लाई की जा रही है।
16 टैंकरों में 10-10 फेरो की जानकारी
जल विभाग के अनुसार अनुसार शहर में रोजाना 16 टैंकरों से जिसमें 24 हजार लीटर के 3, 12 हजार लीटर के 2, 5 हजार लीटर के 1, 4500 लीटर के 5, 2500 लीटर के 4 टैंकरों में 10-10 फेरे लगाने का दावा किया जा रहा है। इन सभी टैंकरों से रोजाना करीब ढाई से तीन लाख लीटर पानी सप्लाई हो रही है।
समस्याग्रस्त वार्डों की जनसंख्या 8 हजार के आस-पास होगी। ऐसे में तीन लाख लीटर पानी जनसख्या के हिसाब से कई गुणा अधिक है। बावजूद रहवासियों को टैंकरों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और लोग समस्या से जूझ रहे हैं।
रोजाना 35 से 37 हजार का डीजल
टैंकरों में पानी पहुचाने के नाम पर 500 लीटर के आस-पास की खपत हो रहा है। जिसका रोजाना का खर्च 35 से 37 हजार रुपए के आस-पास है। इस हिसाब माह में टैंकरों के डीजल पर करीब साढ़े 10 लाख का खर्च है और सालाना आंकड़ा 1 करोड 30 लाख के आस-पास पहुंच रहा है।
टैंकरों के फेरे व इनमें हो रहे डीजल खपत की गंभीरता से जांच कराने पर बड़ा गोलमाल का खुलासा होने की संभावना है। लेकिन सवाल यह है कि जांच करेगा कौन? निगम द्वारा टैंकरों में रोजाना 100 से 110 ट्रीप के आस-पास पानी सप्लाई करने की जानकारी दी गई है। इस हिसाब से भी टैंकरों में 500 लीटर डीजल की खपत नहीं रहा।
वर्तमान में शादी की सीजन चल रहै है। ऐसे में कुछ अधिक पानी सप्लाई हो रहा होगा। आयुक्त ननि अश्वनी देवांगन ने बताया कि समस्याग्रस्त वार्डों में रोजाना 100 ट्रीप के आसपास टैंकरों में पानी सप्लाई हो रही है। डीजल खपत के आंकड़े की जानकारी संबंधित विभाग से लेना पड़ेगा। कहीं गड़बड़ी हो रही होगी तो इसकी जांच करकार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Apr 2018 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
