
दोस्तों के साथ बनाया मर्डर प्लान, युवक को घेरकर चाक़ू से किया हमला, ट्रेन से दूसरे राज्य फरार हुए आरोपी
राजनांदगांव। Crime News : संस्कारधानी राजनांदगांव अपराध का गढ़ बना रहा है। यहां पर आए दिन चाकूबाजी व पिस्टल सहित धारदार हथियार लहरा कर दहशत फैलाने वाली घटना सामने आ रही है। दही लूट के दौरान शहर के नंदई चौक में आपसी रंजिश पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। घायल युवक सोनू साइमन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोनू साइमन ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
घटना को अंजाम देने वाले एक अपचारी बालक सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी राहुल वैष्णव का 16 सितम्बर को रेलवे स्टेशन के पास किसी बात को लेकर मृतक सोनू साइमन के साथ विवाद हुआ था। रंजिश का बदला लेने राहुल ने अपने दोस्तों के साथ सोनू साइमन की हत्या का प्लान बनाया था। इस दौरान 19 सितम्बर को सोनू साइमन का सामना आरोपियों के साथ नंदई चौक में हुआ और पांचों आरोपियों ने मिल कर सोनू साइसन को घेर कर मारपीट करते उसके पेट पर चाकू से हमला कर दिया था।
ट्रेन से दूसरे राज्य फरार चले गए थेसोनू को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक अस्पताल में संघर्ष करने के बाद शनिवार को सोनू साइमन की मौत हो गई। सोनू पर हुए हमले की शिकायत बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीन आरोपी घटना के बाद ट्रेन से दूसरे राज्य फरार हो रहे थे। तीनों आरोपियों को आरपीएफ रायपुर की सहायता से रायपुर रेल्वे स्टेशन में पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 16 सितम्बर को रेलवे स्टेशन में राहुल और उसके चचेरे भाई का सोनू साईमन से लड़ाई हुआ था।
पुलिस इस मामले में आरोपी राहुल बैरागी पिता तारेश्वर उम्र 19 साल निवासी लखोली, तरूण पवार पिता राजू उम्र 22 साल निवासी शिव मंदिर के पास नंदई चौंक, गौरव यादव पिता दीपक उम्र 19 साल पंचमुखी मंदिर के पास नंदई चौक, दिपेन्द्र गोड उर्फ मसान पिता आनंद उम्र 22 साल निवासी बंगाली चाल और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त3 धारदार हथियारों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Published on:
24 Sept 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
