11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक छात्राओं से करता था अश्लील बातें, फिर कर दिया ऐसी गन्दी हरकतें, आयोग तक पहुंची शिकायत…हुआ गिरफ्तार

Rajnandgaon Crime News: खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम भंडारपुर (करेला) हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था।

3 min read
Google source verification
Teacher arrested for molesting girl students

गिरफ्तार

Teacher misbehaved with girl students: राजनांदगांव/ डोंगरगढ़। खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम भंडारपुर (करेला) हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। स्कूल के प्राचार्य ने मोहारा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस इस मामले में छात्राओं के बयान के बाद आरोपी शिक्षक एवं एनएसएस प्रभारी राजेश ठाकुर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आधी रात तक (Teacher arrested for misbehaving with girl student) बयान लिया। इसके बाद एफआईआर की। मामले में स्कूल के पूरे स्टाफ की भूमिका संदिग्ध है। छात्राओं के बताए जाने के बाद भी शिक्षिकाओं ने मामले को उच्चस्तर तक नहीं पहुंचाया।

यह भी पढ़े: देवपहरी पिकनिक मनाने गए शिक्षक का दूसरे दिन मिला शव, SDRF की टीम ने कई घंटों बाद निकाला शव

स्कूल के एनएसएस का प्रभारी है आरोपी

गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक राजेश ठाकुर द्वारा एक छात्रा को लिफ्ट देकर उससे छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने व एक छात्रा को गर्लफ्रेंड बनाने प्रप्रोज करने का मामला सामने आया था। यह मामला तब खुला जब राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिये स्कूल के (Rajnandgaon Hindi News) निरीक्षण में पहुंचीं थी। आरोपी शिक्षक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रभारी था।

लिखित में की थी शिकायत

आयोग सदस्य के समक्ष एक छात्रा ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि शिक्षक राजेश ठाकुर ने उसे गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज किया। वहीं एक छात्रा ने लिफ्ट देकर आपत्तिजनक बात करने की शिकायत की थी। अन्य छात्राआें ने भी आयोग के सदस्य के समक्ष शिकायत की थी। मामले में विवाद हुआ तो शिक्षक ने यह कहकर बचने का प्रयास किया था कि उसने जीएफ का मतलब ग्रेट फाइटर कहा था।

यह भी पढ़े: सप्ताह में 1 दिन चलने वाली ट्रेनें भी नहीं रुकती भाटापारा में, यात्री परेशान

छात्राओं पर दबाव बनाने की कोशिश भी हुई

वहीं इस मामले में शिकायत करने वाली छात्राओं ने किसी के दबाव में आकर बयान बदलते हुए प्राचार्य के पास आवेदन प्रस्तुत किया था। छात्राओं ने लिखा था कि वह अपनी शिकायत वापस ले रहीं और शिक्षक का तबादला चाहती हैं। मामले को गांव में ही रफा-दफा करने का प्रयास (Crime News) होता रहा। डीईओ के निर्देश के बाद प्राचार्य अगनु दास बघेल मोहारा थाना पहुंच कर शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी।

आधी रात तक बयान दर्ज किया गया

मामला सामने आने के बाद पुलिस लाइन राजनांदगांव से महिला विवेचक को मोहारा थाना बुलाया गया। विवेचक ने ग्राम पंचायत में रात को ही पालकों के साथ छात्राओं को बुलाया। ग्रामीणों की मौजूदगी में बयान लिया फिर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

यह भी पढ़े: कर्मचारी ने महिला अभ्यर्थी के साथ की अश्लील बातें, फिर की ये गन्दी हरकत....बौखलाए पति ने कर दी जमकर पिटाई

गांव में मामला दबाने की कोशिश होती रही

इस मामले को गांव स्तर पर दबाने का भी प्रयास होता रहा। शिकायत के बाद एसडीओपी भी गांव पहुंच गए थे। खबर है कि बालिकाओं पर दबाव बनाकर बयान बदलने के (CG Hindi News) लिए एक पत्र लिखवाया गया था, जिसमें छात्राओं ने शिक्षक के तबादले की बात लिखी थी।

दूसरे शिक्षक जानने के बाद भी खामोश रहे

छात्राओं की ओर से पूर्व में स्कूल की शिक्षकाओं सहित अन्य स्टाफ के समक्ष शिकायत की गई थी पर यह कहकर टाल दिया गया था कि शिक्षक आदत ही ऐसी है। विडंबना है कि छात्राएं छेड़छाड़ का शिकार होती रहीं और पूरा स्टाफ खामोश रहा।

भंडारपुर स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने की शिकायत हुई थी। शनिवार को आरोपी शिक्षक राजेश ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। - प्रभात पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़

यह भी पढ़े: हैदराबाद में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत का नहीं हो रहा खुलासा, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी