11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी लगाने के नाम पर युवक ने ठगा लाखों रुपए, सपनों का कार खरीदकर घूम रहा था आरोपी….फिर हो गया यह कांड

Rajnandgaon Fraud News: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला एक फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ठगी की रकम से आरोपी ने खरीदी थी कार, जेल गया

ठगी की रकम से आरोपी ने खरीदी थी कार, जेल गया

CG Fraud News: राजनांदगांव। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला एक फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी ठगी की रकम (Thgai News) से कार खरीदी कर घूम रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी योगेश हिरवानी पिता कचरूराम निवासी अछोली थाना डोंगरगढ़ ने 2 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सुनील पटेल पिता मकसुदन निवासी उमरपोटी दुर्ग, राजेश महिलांगे पदुमतरा खैरागढ व अन्य 2 व्यक्तियों के द्वारा रेलवे विभाग में टिकट एक्जॉमिनर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से साढ़े 18 लाख रुपए ठगी किया है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। शिकायत (Fraud News) में प्रार्थी ने बताया था कि आरोपी राजेश महिलांगे से उनकी मुलाकात साल भर पहले हुई थी। इस दौरान रेलवे विभाग में नौकरी लगाने की बात बताया था। इसके एवज में 13 लाख रुपए मांगे थे।

यह भी पढ़े: Raipur Crime: इंटरनेट पर बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

इस दौरान आरोपी महिलांगे ने अपने बडे अधिकारी के रूप में सुनील पटेल निवासी दुर्ग से मिलाया था। जो नौकरी लगाने का अश्वासन (CG Thagi News) दिया था। पुलिस इस मामले में फरार राजेश महिलांगे निवासी पदुमतरा खैरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में एक आरोपी सुनील पटेल पिता मकसुदन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं।

यह भी पढ़े: नशे में धुत पिता ने कहा- तुम सबको मार दूंगा, गुस्से में आकर बेटे ने फावड़े से किया ताबड़तोड़ वार.....मौत