30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्येक जीव का शरीर छ: आवश्यक तत्वों से मिलकर बना होता है, ये सभी तत्व कोशिकाओं में एक निश्चित मात्रा एवं सांद्रता में रहते है

नेहरू कालेज में 'जीवन की उत्पत्तिÓ पर हुआ व्याख्यान

less than 1 minute read
Google source verification
The body of each organism is made up of six essential elements, all these elements reside in a certain amount and concentration in the cells.

नेहरू कालेज में 'जीवन की उत्पत्तिÓ पर हुआ व्याख्यान

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 26 नवंबर को संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ.केएल टांडेकर के दिशा निर्देशन एवं विज्ञान संकाय के प्रमुख बीआर सिवारे एवं ऋचा अग्रवाल के नेतृत्व में एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए जीवन की उत्पत्ति विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता डॉ. अजीत हुंडैत वरिष्ठ प्राध्यापक प्राणीशास्त्र डीबी गल्र्स कालेज रायपुर उपस्थित थे। विज्ञान संकाय प्रमुख सिवारे ने आयोजित अतिथि व्याख्यान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

एण्डोक्राईनोलॉजी, एनिमल फिजियोलॉजी की दी जानकारी
मुख्य वक्ता अजित हुंडैत ने अपने वक्तव्य में एण्डोक्राईनोलॉजी, एनिमल फिजियोलॉजी जैसे विषयों पर गहन प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं से जीवन की उत्पत्ति कब कैसे, क्यों और कहां हुई को बताते हुए कहा कि प्रत्येक जीव का शरीर छ: आवश्यक तत्वों से मिलकर बना होता है तथा यह सभी तत्व कोशिकाओं में एक निश्चित मात्रा एवं सांद्रता में रहते है। प्रत्येक जीव जीवन भर इन तत्वों की मात्रा और सांद्रता को बनाए रखने का प्रयास करता है। इन्ही ६ तत्वों से शरीर में पाए जाने वाले कई कार्बनिक योगिकों का निर्माण होता है।

मूल परीक्षा में लिखने का क्रम एवं तरीका बताया
इस दौरान हुंडैत ने छात्र-छात्राओं को मूल परीक्षा में लिखने का क्रम एवं तरीके बताकर उनका मागदर्शन किया। उन्होंने नेट, सेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यकताओं एवं महत्ता पर भी प्रकाश डाला। व्याख्यान में विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने बहुत अधिक रूचि ली। कार्यक्रम में विज्ञान परिषद की अध्यक्ष आरिफा फिरदौस, उपाध्यक्ष दिनेश शांडिल्य, सचिव सूरज वर्मा, सहसचिव निकिता गुप्ता एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। ऋचा अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया।