14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime: दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, भतीजे के मर्डर का बदला लेने दिया था सुपारी

CG Crime: पुलिस ने दोनों हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरतार कर लिया है। इस दोहरे हत्याकांड का मुय आरोपी खिलावन पिता प्रीतम वर्मा निवासी बिच्छीटोला थाना डोंगरगढ़ है।

CG Crime: दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, भतीजे के मर्डर का बदला लेने दिया था सुपारी
दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: तीन दिन पहले जिले के बोरतलाव व बाघनदी थाना क्षेत्र में दो युवकों की लाश मिली थी। दोनों युवकों की हत्या कर शव को अलग-अलग जगहों में फेंका गया था। पुलिस दोनों हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरतार कर लिया है। इस दोहरे हत्याकांड का मुय आरोपी खिलावन पिता प्रीतम वर्मा निवासी बिच्छीटोला थाना डोंगरगढ़ है।

यह भी पढ़ें: CG News: तियानमेन स्क्वायर हत्याकांड पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही ये बात, देखें वीडियो

प्रेसवार्ता में एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि तीन दिन पहले बाघनदी थाना क्षेत्र के बिच्छीटोला में नाला के अंदर ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सहसपुर दल्ली निवासी 36 वर्षीय आलोक उर्फ मिन्टू वर्मा की सड़ी, गली लाश मिली थी। मृतक मिन्टू वर्मा 10 साल पहले एक चार वर्षीय बालक की हत्या का मुय आरोपी था। दो साल पहले मिन्टू वर्मा जेल से छूट कर बाहर आया था।

तीनों आरोपी गिरतार कर लिए गए खिलावन वर्मा, इकबाल खान व अजहर खान ने पहले मिन्टू वर्मा की हत्या की फिर राज खुलने के डर से साथी सूरज की भी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक मिन्टू के शव को बाघनदी थाना के बिच्छीटोला स्थित खेत के नाला में फेंक दिया। वहीं कृतलाल के शव को बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम बागरेकसा जंगल में फेंका।

दोहरे हत्यारकांड के आरोपी खिलावन वर्मा पिता प्रीतम वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बिच्छीटोला थाना डोंगरगढ, अजहर खान उर्फ विक्की पिता बब्बर खान उम्र 34 वर्ष निवासी रजानगर डोंगरगढ़ व इकबाल खान पिता लतीफ खान उम्र 33 वर्ष निवासी रजानगर डोंगरगढ़ को गिरतार कर लिया है।

साथ में बैठकर सभी ने पी शराब

हत्या का बदला लेने बालक के चाचा मुय आरोपी खिलावन वर्मा ने डोंगरगढ़ निवासी अजहर खान उर्फ विक्की पिता बब्बर खान निवासी रजानगर डोंगरगढ़ व इकबाल खान पिता लतीफ खान निवासी रजानगर डोंगरगढ़ को 1 लाख रुपए में सुपारी दी थी। मिन्टू वर्मा को अपने साथ लाने खिलावन ने उसके साथी सूरज पिता कृत लाल सेन निवासी सहसपुर दल्ली को साथ मिलाया। योजना के तहत सूरज सेन मिन्टू को लेकर खिलावन, इकबाल व अजहर खान के पास लेकर पहुंचा। इस दौरान सभी लोग शराब सेवन किए।