1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान की फसल में कटुआ इल्ली की शिकायत, बारिश फसल के लिए है अमृत

खेतों में पानी का ठहराव, किसानों में खुशी

2 min read
Google source verification
system

धान की फसल में कटुआ इल्ली की शिकायत, बारिश फसल के लिए है अमृत

राजनांदगांव. शहर सहित जिलेभर में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई है। ये बारिश धान की फसल के लिए अमृत के सामान बताया गया है। छिड़काव पद्धति से बोए गए धान की फसल पानी के अभाव में सूखने लगे थे। मंगलवार हुई बारिश के बाद खेतों कहीं-कहीं पानी का ठहराव भी हुआ है। वहीं रोपाई भी पूरी हो चुकी है। रोपा के लिए यह बारिश कारगर है। वहीं सूखे के कारण धान की फसल में कटुआ इल्ली की शिकायत आ रही है। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र किसानों का डाइक्लोरोवास 1 मिली दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर २०० लीटर प्रति एकड़ छिड़काव की सलाह दे रहे हैं।

अंबागढ़ चौकी में अधिक बारिश

सोयाबीन, अरहर व अन्य दलहनी फसल के लिए बारिश अब तक आदर्श हुई है। जिलेभर में अब तक हुई बारिश की बात करें तो अंबागढ़ चौकी में अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं अब तक औसत वर्षा की बात करें तो ८३ फीसदी बारिश हो चुकी है। जिले में कुल औसत वर्षा १०२०.६ मिमी बारिश हुई है। हालांकि कृषि के जानकार कह रहे है कि मानपुर, मोहला और अंबागढ़ चौकी को छोड़ अन्य तहसील में बियासी के लिए और बारिश की आवश्यकता है।

दो दिन अच्छी बारिश की संभावना

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती पश्चिम बंगाल और उत्तरी उड़ीसा क्षेत्र पर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना है। इसके संगत ऊपरी वायु दाब चक्रवाती घेरा मध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक विस्ताररत है। यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है। प्रदेश भर के सभी जिलों में दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

तहसीलरवार बारिश के आंकड़े

छुईखदान - 0.8
खैरागढ़ - 4.4
डोंगरगढ़ - 3.0
राजनांदगांव - 0.0
छुरिया - 4.0
डोंगरगांव - 2.0
चौकी - 27.0
मोहला - 1.2
मानपुर - 0.0
(टीप: आंकड़े 13 अगस्त के मिली मीटर में)

धान की बोनी को आंकड़ों में समझे

धान का रखबा- 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर
सिंचित क्षेत्रफल- 1 लाख हेक्टेयर
असिंचित क्षेत्रफल- 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर
धान की बोनी व रोपाई- 95 फीसदी
सोयाबीन का रकबा - 30 हजार हेक्टेयर