
CG Theft News: आदर्श नगर में कुछ दिनों पहले सूने मकान का ताला तोड़कर साढ़े 9 लाख रुपए के जेवरात व नकदी रकम चोरी होने का मामला सामने आया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के एक आरोपी को रायपुर से गिरतार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिवेन्द्र भगत निवासी आदर्श नगर डोंगरगढ़ ने 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ 3 से 5 जुलाई तक बाहर गांव चला गया था। इस दौरान अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर अंदर घूसे थे और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम सहित कुल साढ़े 9 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए है।
प्रकरण के गठित टीम द्वारा फरार आरोपी सुरेन्द्र एवं राजेश निवासी शिकारी महका थाना छुरिया का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि पता तलाश दौरान आरोपी सुरेन्द्र जो अपना मूल नाम शाबिर अली पिता हदीश अली उम्र- 32 साल निवासी अली नगर बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर मप्र बदल कर सुरेन्द्र विश्वकर्मा के नाम से रायपुर हीरापुर क्षेत्र में छीपकर रह रहे थे।
आरोपी को पकड़ने में थाना डोंगरगढ़ के सउनि मुजीब रहमान कुरैशी एवं साइबर सेल राजनांदगांव से प्रभारी निरीक्षक विनय पमार, प्रआर बसंतराव, आरक्षक प्रवेश वर्मा, अमित सोनी, जीवन ठाकुर, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू का विशेष योगदान रहा है।
शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी और साइबर सेल के साथ टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरु की। टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश कर आरोपी अजय पिता सुरेश कुमार जैन उम्र 36 साल निवासी बसंतपुर वार्ड 38 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, जितेन्द्र विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा 55 साल उमंग नगर टिकरापारा रायपुर, दिव्या पति अजय कुमार जैन 32 साल बसंतपुर को पकड़कर चोरी के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम 35000 रुपए सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो अब तक जेल में निरूद्ध है। प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र, राजेश निवासी शिकारी महका थाना छुरिया का पता तलाश की जा रही थी।
Updated on:
23 Oct 2024 01:52 pm
Published on:
23 Oct 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
