
Big theft in SECL colony
भटगांव. Big theft in SECL colony: एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के एक अधिकारी के सूने आवास से दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की ज्वेलरी व 4 लाख रुपए कैश चोरी (Big theft in SECL colony) का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस मामला दर्ज करके विवेचना कर रही है। दरअसल अधिकारी अपनी बेटी की शादी की तिथि तय करने पटना गए थे। इसी दौरान उन्हें पड़ोस के कॉलरीकर्मी ने चोरी की सूचना दी।
सूरजपुर जिले के भटगांव ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले सी-17 निवासी एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) के प्रबंधक दिनेश कुमार (Big theft in SECL colony) ने बताया कि 15 अक्टूबर को पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम तय करने हेतु अपने गृह ग्राम पालीगंज पटना गए थे।
वेे घर के बाहरी हिस्से की देखरेख करने के लिए तथा फूल पौधा में पानी देने के लिए अपने एक परिचित कॉलरी कर्मी को चाबी देकर गए थे, जो प्रतिदिन लाइट जलाता था तथा पौधों में पानी देता था।
उसने शनिवार को फोन करके बताया कि शाम को जब वह लाइट जलाने तथा पौधों में पानी देने के लिए गया तो देखा कि उनके घर के पीछे का दरवाजा को कोई काट कर (Big theft in SECL colony) मोड़ दिया है।
चोरी की अनहोनी की आशंका पर कर्मचारी ने खिड़कियों से जब झांक कर घर के अंदर देखा तो पता चला कि घर के सामान बिखरे हुए हैं तथा आलमारी खुले हैं। उन्होंने अधिकारी दिनेश कुमार को इसकी सूचना दी।
परिचित की सूचना पर रविवार को वे घर पहुंचे। अज्ञात चोरों (Big theft in SECL colony) ने सोना चांदी के लगभग 20 लाख के जेवर तथा 4 लाख कैश पार कर दिया है। अधिकारी दिनेश कुमार की शिकायत पर भटगांव थाने में चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्कवाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। भटगांव क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से पुलिसिंग (Big theft in SECL colony) पर सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
Published on:
20 Oct 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
