
आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा (फोटो सोर्स - gettyimages)
IPL MATCH: इन दिन देश में आईपीएल क्रिकेट का दौर चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट की में सट्टा का कारोबार चल रहा है। शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में भी आईपीएल क्रिकेट के नाम पर सट्टा खेलने की जानकारी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि सटोरियों द्वारा हाइटेक तरीके से बड़े होटल व घरों से लैप-टाप व मोबाइल के माध्यम से सट्टा का कारोबार चलाया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कहीं पर भी जांच कर कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। पुलिस की अनदेखी की वजह से सट्टा का कारोबार फल फूल रहा है।
गौरतलब है कि देश में आईपीएल क्रिकेट का दौर चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट के दौरान सटोरियों द्वारा टीमों के हार -जीत व बनाने वाले रनो के उपर दांव लगाकर सट्टा का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शहर के कुछ जगहों व आसपास क्षेत्रों में में आईपीएल क्रिकेट के नाम पर हाइटेक तरीके से सट्टा का कारोबार चल रहा है। आईपीएल के दौरान शहर सहित अन्य जगहों पर सट्टा खिलाने का मामला सामने आ चुका है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन किसी तरह की जांच व कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ताश की पत्ती में जुआ का कारोबार चल रहा है। मनगटा स्थित वन चेतना केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की वजह से यहां निजी रिसॉर्ट संचालित हो रहे हैं। ये रिसॉर्ट अपराधियों के पनाहगार बन गए हैं। संदिग्धों की दिनभर आवाजाही के साथ ही अब यहां जुए के अड्डे भी संचालित हो रहे हैं। खबर है कि एक रिसॉर्ट में तीन दिन से लगातार जुए का फंड जम रहा है।
Published on:
29 May 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
