
गंडई में 4 लोगों के संक्रमित होने से नगर में मचा हड़कंप, एसडीएम ने बैठक लेकर पूरे शहर को कर दिया लॉकडाउन ...
गंडई पंडरिया. गंडई में यूपी से आए फेरीवालों में से तीन लोगों की कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि स्वाथ्य विभाग ने की है। वहीं गंडई में सब्जी कमीशन एजेंट एवं कपड़ा व्यवसायी युवक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्ठि किया गया है। गंडई में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार कोरोना पाए गये मरीजों में पंडरिया वार्ड 3 में यूपी से 8 लोग 11 अगस्त को फेरी का व्यवसाय करने अपने किराए के मकान में आये थे, उसी दिन स्वाथ्य विभाग ने सजगता दिखाते हुए सभी को होम आइसोलेशन कर दिया था, जिसके बाद 17 अगस्त को सभी का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट 20 अगस्त को देर शाम तक आ गया था, जिसमें 28 वर्ष की महिला एवं उसके 5 वर्ष और 7 वर्ष के बच्चे को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। जिन्हें आज सुबह राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
20 का लिया टेस्ट, एक पॉजिटिव
गंडई के थोक सब्जी एवं कमीशन एजेंटों का एंटीजन कोरोना टेस्ट कल सुबह ही किया गया। एसडीएम डॉ. दीप्ती वर्मा के मार्गदर्शन में गंडई के थोक सब्जी दुकानदारों का कल एंटीजन टेस्ट करवाया गया। इस प्रयोजन के साथ कि थोक सब्जी लेने दुर्ग भिलाई एवं अन्य जगहों से व्यपारियों का लगातार गंडई आना होता है। लगभग 20 लोगों का कल सुबह एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें गंडई के 1 लगभग 31 साल के थोक सब्जी कमीशन एजेंट की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
एसडीएम ने ली बैठक
लगातार छुईखदान ब्लाक अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं नगर में कोरोना पाजीटिव मिलने के चलते गंडई के एसडीएम डॉ. दीप्ती वर्मा एवं नयाब तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने गंडई क्षेत्र के विशेष लोगों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन कल शुक्रवार सुबह 8 बजे किये थे, जिसमें कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए गंडई में नियम को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा किया गया। बैठक में शामिल सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए। जिसके बाद तय किया गया कि कल शुक्रवार को ही शाम 07 बजे से आगामी 25 अगस्त शाम 07 बजे तक टोटल लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान अत्यावश्यक सेवाएं पेट्रोल पंप, गैस एवं मेडिकल स्टोर्स को छूट रहेगा। वहीं सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सब्जी, फल, दूध, कृषि केंद्रों की खरीदी आम जनता कर सकेंगे। बाकी दुकानें बन्द रहेगी।
निर्णय में बदलाव किया जा सकता है
25 अगस्त के बाद वस्तु स्थिति को देखते हुए सभी दुकानें सुबह 7 से 12 बजे तक खोला जा सकेगा। इस दौरान यह भी तय हुआ कि परिस्थितियों को देखते हुए 25 अगस्त के बाद के निर्णय में बदलाव किया जा सकता है।
शराब दुकान भी रहेगी बंद
मदिरा प्रेमियों के लिए तय किया गया कि शराब दुकान 25 तक बंद रखा जाएगा, पर ऑनलाइन बुकिंग कर मदिरा प्रेमी को शराब अपने घर तक मंगवा सकते हंै। कल शाम से 25 अगस्त तक टोटल लॉक डाउन के दौरान जिन दुकानों को सुबह 7 से 10 तक खोलने का छूट दिया गया है। उन्हें नियमों का पालन करना होगा जैसे फि़जिकल डिस्टेंस, मास्क सेनेटाइजर आदि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो उनकी दुकानों को सील कर अर्थदंड भी लगाया जाएगा।
Published on:
22 Aug 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
