राजनांदगांव. पत्रिका के हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत राजनांदगांव में रविवार को वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया गया। स्टेट स्कूल में महापौर मधुसूदन यादव की मौजूदगी में एनसीसी के बच्चों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर महापौर यादव ने पत्रिका के सामाजिक सरोकार के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि गर्मी मे जल संरक्षण के बाद पर्यावरण सुधार को लेकर किया जा रहा काम अनुकरणीय है। रविवार को दूसरा कार्यक्रम कलेक्टोरेट गार्डन में किया गया। यहां सर्वजनहित समिति की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। हरियर छत्तीसगढ़ अभियान में आज नीम, आंवला, अमरूद, सीताफल, शीशम, गुलमोहर, अमलतास, सोनपत्ती सहित कई प्रजाति के पौधे रोपे गए।