29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव 2018: खैरागढ़ में सबसे ज्यादा मतदाता, युवा वोटर की भूमिका निर्णायक

प्रारंभिक मतदाता सूची में जिले में पहले नंबर पर, दूसरे पर राजनांदगांव

2 min read
Google source verification
vidhan sabha

vidhan sabha

राजनांदगांव / खैरागढ़. नई मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जिले की सबसे बड़ी विधानसभा बनी खैरागढ़ में चार माह बाद होने वाले चुनाव मे सबसे ज्यादा युवा वोटर ही विधायक चुनने में अपना प्रमुख योगदान देंगे। विधानसभा के लिए जारी की गई मतदाता सूची के हिसाब से खैरागढ़ विधानसभा में अब वोटरों की संख्या 1 लाख 99 हजार 451 हो गई है। इसमें पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 19333 नए वोटर जुड़े हैं। मतदाता सूची में नाम काटने और जोडऩे की प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी।

नए वोटर ही करेंगेे फैसला
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नए वोटर जुड़े हैं। पिछले चुनाव में विस स्तर पर वोटरो की संख्या 180118 थी जिसमें 90937 पुरूष और 89181 महिला मतदाता शामिल थे। इस साल होने वाले चुनाव में वोटरों की संख्या पिछली बार से 19333 अधिक हो गई है। नई सूची में 9327 पुरूष और 10006 महिला मतदाता नए जुड़ गए हंै। इस लिहाज से नए वोटर ही इस बार पहली बार मतदान कर विधायक चुनने मे अपनी महती भूमिका निभाएंगे। नई सूची के हिसाब से विस में महिला मतदाताओं की संख्या 99187 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 100264 हो गई है।

जिले की सबसे बड़ी विधानसभा बनी
मतदाताओं की प्रारंभिक संख्या के हिसाब से खैरागढ़ विधानसभा सीट राजनांदगांव जिले की सबसे बड़ी विधानसभा बन गई है। इसके बाद राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला मानपुर के मतदाताओं की संख्या है। खैरागढ़ विधानसभा में खैरागढ़ सहित छुईखदान ब्लाक गंडई, साल्हेवारा इलाका शामिल हैं। मतदाताओं की संख्या बढऩे के मामले में भी खैरागढ़ विधानसभा सबसे आगे है। इसके बाद डोंगरगांव, खुज्जी, राजनांदगांव, डोगरगढ़ और मोहला मानपुर हैं।

पुनरीक्षण में और बढ़ सकता है आंकड़ा
निर्वाचन शाखा द्वारा महीने की शुरूआत से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है बीएलओ को प्रशिक्षण के बाद बूथों में तैनात किया गया है। पुनरीक्षण के दौरान संख्या में और बढ़ोत्तरी की गुंजाइश है। इसका सबसे बड़ा कारण नौकरी पेशा लोगों के खैरागढ़ में रहना है। ऐसे लोग जो नौकरी सहित अन्य कार्यो को लेकर इलाके मे निवास कर रहे है वे भी मतदाता सूची मे अपना नाम जुड़वाने इच्छुक है। ऐसे मे संख्या बढऩे की उम्मीद है। पिछला पुनरीक्षण कार्य भी साल भर पूर्व ही हुआ है, इसलिए संख्या घटने की उम्मीद कम है।

बूथों की संख्या भी बढ़ी
खैरागढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या भी चुनाव आयोग ने इस बार बढ़ा दी है। पिछले विस चुनाव मे कुल 266 बूथ बनाए गए थे। कई बूथों में मतदाताओं दूरी की परेशानी और लगातार मांग के बाद बूथों की संख्या 277 हो गई है। इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। दूरी वाले इलाको मे बूथ बढ़ाए गए हैं।

पुनरीक्षण कार्य जारी
एसडीएम खैरागढ़, सीपी बघेल ने कहा कि मतदाता सूची के प्रांरभिक प्रकाशन के बाद पुनरीक्षण कार्य जारी है। मृत लोगो के नाम हटाने, नए नामों को जोडऩे, इलाके छोड़कर जा चुके लोगो के नाम काटने, नई सूची मे नए नाम जोडऩे की कार्यवाही जारी है 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा अपना नाम बूथों में जाकर जुडवा सकते हैं।