
पानी के लिए माता-पिता के साथ बच्चे भी बैठ गए सड़क पर, महापौर के खिलाफ की नारेबाजी
राजनांदगांव . Rajnandgaon news : अमृत मिशन योजना के तहत नगर निगम की ओर से करोड़ों रुपए खर्च किए गए पर संकट अब भी बरकरार है। वार्डों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी की समस्या को लेकर प्रभावित क्षेत्र लखोली और महावीर वार्ड के रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। वार्डवासी सोमवार को सड़क पर उतरे और बच्चों के साथ रोड में बर्तन लेकर चक्का जाम कर दिए।
पानी की समस्या को लेकर रहवासियों का आक्रोश इस कदर था कि बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं सड़क पर प्रदर्शन करने मजबूर हो गए। लखोली के रहवासियों द्वारा लखोली नाका के पास और महावीर वार्डवासियों द्वारा हाट बाजार के सामने बालोद मार्ग में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महापौर और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पानी की समस्या को लेकर चिलचिलाती गर्मी में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि पूरे लखोली क्षेत्र में पिछले 4 माह से पानी की समस्या है। पहले नलों मेें पर्याप्त पानी नहीं आ रहा था। वहीं पखवाड़ेभर से नलों में पानी ही नहीं आ रहा है। वहीं महाबीर वार्ड के रहवासियों ने बताया कि वार्ड के नलों में फोर्स नहीं है और कई जगहों पर लंबे समय से गंदा पानी आ रहा है। कई बार शिकायत बाद भी निगम प्रशासन द्वारा समस्या दूर करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
1 किमी दूर फार्म हाऊस के बोर से पानी लाने मजबूर
प्रदर्शन करने पहुंची लखोली निवासी कुसुम भारद्वाज ने कहा कि जनता कॉलोनी सहित आसपास के मोहल्ले के नलों में लंबे समय से पानी नहीं आ रहा है। कहा कि पानी के लिए क्षेत्र के लोगों को एक किलोमीटर दूर फार्म हाऊस के बोर से पानी लाना पड़ रहा है। सावित्री यादव ने कहा कि पहले पुराने पाइप लाइन से पानी मिल रहा था, लेकिन जब से अमृत मिशन का कनेक्शन जोड़ा है।
महापौर और निगम प्रशासन के खिलाफ रहवासियों ने जमकर की नारेबाजी
टैंकर से भी पानी सप्लाई नहीं
लखोली निवासी आशीष डोंगरे और देवबती ने बताया कि लखोली के दोनों वार्ड में लंबे समय से पानी की समस्या है। निगम प्रशासन और महापौर को जानकारी देने के बाद भी सुधार करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देवबती ने कहा कि निगम प्रशासन टैक्स जमा कराने घर तक पहुंच रहा है, लेकिन पानी की समस्या दूर करने कोई पहल नहीं कर रहा। वार्ड की लक्ष्मी बाई देवांगन ने कहा कि नलों में पानी नहीं आ रहा है। इसके बाद भी टैंकर से भी पानी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी के लिए छोटे बच्चों के साथ आस-पास क्षेत्रों में भटकना पड़ रहा है।
गंदा पानी आने से बीमारी का खतरा
महावीर वार्ड के रहवासी भी नलों में कम फोर्र्स और गंदा पानी आने से परेशान है। वार्डवासी भी पार्षद मधु बैद के नेतृत्व में सोमवार को हाट बाजार के सामने बालोद रोड़ में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने उतरे थे। वार्डवासी हेमिन सोनकर ने कहा कि डबरी पारा व ठाकुरदैय्या मोहल्ले में माह भर से अधिक समय से नलों में कम फोर्र्स आ रहा है। वहीं गंदा पानी की सप्लाई हो रही है। गंदा पानी पीने से बीमारी फैलने का खतरा है। बावजूद इसके निगम प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान वार्डवासियों के साथ निगम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के अलावा सभी भाजपा पार्षद प्रदर्शन में शामिल हुए।
Published on:
23 May 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
