22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Competitive Exams: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता का मंत्र, टॉपर्स ने दिए जरूरी टिप्स

Competitive Exams: कार्यक्रम में जिले के सभी कालेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। शुरुआत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे व एसपी मोहित गर्ग करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Competitive Exams: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता का मंत्र, टॉपर्स ने दिए जरूरी टिप्स

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता का मंत्र (Photo Patrika)

Competitive Exams: राजनांदगांव में पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में 4 जुलाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रहे युवाओं को इस परीक्षा में टापर्स रहे विद्यार्थी सफलता का मंत्र देंगे।

इस आयोजन में पांच टॉपर्स अपना अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा वे युवाओं के प्रश्नों का भी उत्तर देंगे। जिला प्रशासन की पहल पर यह आयोजन पहली बार हो रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी कालेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। शुरुआत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे व एसपी मोहित गर्ग करेंगे। फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित युवा अपना अनुभव साझा करेंगे। फिर यहां युवाओं के मन में उठने वाले सवालों का भी जवाब देंगे।

ये सफल युवा मार्गदर्शन देकर करेंगे प्रेरित

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को जिन आइएएस टापर्स का मार्गदर्शन मिलने जा रहा है, उनमें दो दिल्ली व तीन छत्तीसगढ़ के हैं। वर्ष 2024 की यूपीएससी परीक्षा में पांचवी रैंक प्राप्त करने वाले आकाश गर्ग और नवीं रैंक वाले आदित्य विक्रम दिल्ली से पहुंच रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की टॉपर रहीं पूर्वा अग्रवाल भी सफलता का गुर सिखाएंगी। इनके अतिरिक्त 2024 में ही यह परीक्षा पास करने वाले अभिषेक अग्रवाल भी सफलता का मंत्र देंगे। अभी वे प्रशिक्षु डीएफओ के रूप में राजनांदगांव में ही सेवाएं दे रहे हैं। अंकित धवानी का भी मार्गदर्शन युवाओं को मिलेगा।