
CG Murder News: मोहारा चौकी के सहसपुर गांव में तीन दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति की पैरावट में जली हुई लाश मिली थी। लाश पूरी तरह जल जाने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी।
पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी द्वारा अपने प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस हत्या के आरोपी उसकी पत्नी, उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। 12 मार्च को पुलिस को ग्राम सहसपुर में जली हुई शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस चौकी मोहारा की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। प्रेसवार्ता में एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि शव के अवशेष को कब्जे में लेकर विवेचना के दौरान मोहारा चौकी व डोंगरगढ़ थाना में गुम इंसान के रिपोर्ट खंगाला गया।
इस बीच दोनों थाना में गुम इंसान का मामला दर्ज नहीं होना पाया। इस बीच टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की गई। घटना स्थल निरीक्षण और साक्ष्य के आधार पर मृतक की पहचान सुकालु कंवर निवासी सहसपुर के नाम से पुलिस को संदेह हुआ।
इस दौरान मृतक सुकालु की पत्नी केसर बाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में केसर ने अपने पति को 27 फरवरी से बिना बताए कहीं चले जाने की जानकारी दी और संदेही केसर द्वारा स्वयं के मोबाइल को शव मिलने के दिनांक से गुम हो जाने की जानकारी दी गई। कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी केशर बाई ने अपने पूर्व प्रेमी मनेश उर्फ मनीष और उसके दोस्त जितेंद्र उर्फ जीतू यादव के साथ मिलकर हत्या करना कबूल की।
प्रेमी के साथ पति को शराब लेने भेजा था
आरोपी महिला अपने प्रेमी व उसके दोस्त को ग्राम सहसपुर के शादी में सम्मिलित होने बुलवाकर अपने पति को उनके साथ शराब लेने के लिए शराब दुकान कटली भेजी। योजना अनुसार मनेश व जीतू द्वारा मृतक के घर के पीछे ईमली झाड़ के पास शराब पिलाकर नशे की हालत में आने के बाद जीतू द्वारा पास रखे पत्थर से सिर पर वार किया तभी मनेश द्वारा गमछे से मृतक के गले को दबा कर हत्या कर दी गई और थोड़ी दूर घसीटते ले जाकर पैरावट में ले जाकर जला दिए।
Published on:
16 Mar 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
