
चाकू दिखाकर दुकानदारों को डराने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
राजनांदगांव। CG Crime News: डोंगरगढ़ मेला स्थल में चाकू लहरा कर दुकानदारों को डराने, धमकाने का मामला सामने आया था। पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य जगह में भी दुकानदारों को चाकू दिखा कर डराने वाले आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मेला ग्राउंड में रानी दुर्गावती पुतला के पास में वहां दुकान लगाने वाले लोगों को एक व्यक्ति एक धारदार लहराकर डरा धमका रहा है। सूचना पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुनीत सिंह पिता बहादुर उम्र 24 साल निवासी बालाजी स्वीट्स भोसरी थाना पिमपरी जिला पुणे महाराष्ट्र स्थाई पता गांव सरायजादाउव थाना सैया तहसील खैरागढ जिला आगरा उत्तरप्रदेश तको घेराबंदी कर दबोचा लिया। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं डोंगरगढ़ में ही रानी दुर्गावती पुतला के पास गुरूद्वारा पार्किग के सामने एक आरोपी चाकू लहरा कर दुकानदारों को डरा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अक्षय ऊर्फ गोपी जगत पिता शंकर जगत निवासी चंगोराभाठा अयोध्या नगर थाना डीडी नगर रायपुर को चाकू सहित गिरफ्तार कर धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Updated on:
19 Oct 2023 03:14 pm
Published on:
19 Oct 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
