28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग की नर्सरी में 1.90 लाख पौधे तैयार, एक जुलाई से होगी बिक्री

- वन विभाग के पौधों की 5 से लेकर 70 रुपए तक रहेगी कीमत, वन क्षेत्र में 2.66 लाख पौधे लगाएगा वन विभाग, तैयारी शुरू

2 min read
Google source verification
वन विभाग की नर्सरी में 1.90 लाख पौधे तैयार, एक जुलाई से होगी बिक्री

राजमसंद की नर्सरी में तैयार किए गए पौधे।

राजसमंद. वन विभाग की ओर से मानसून के दौरान पौधों की बिक्री के लिए 1.90 लाख पौधे तैयार किए हैं। पौधों के साइज के अनुसार पैसे लिए जाएंगे। वन विभाग की ओर एक जुलाई से पौधों की बिक्री प्रारंभ होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।
प्रदेश में प्री मानूसन के बाद से मानसून सक्रिय हो गया है। इसके कारण प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। जिले में भी प्री-मानसून के तहत एक-दो बारिश हो चुकी है। आगामी चार-पांच दिनों में मानसून के छाने पर अच्छी बारिश होगी। वन विभाग प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान पौध रोपण के लिए पौधे तैयार करता है। वन विभाग की ओर से इस बार 1.90 लाख पौधे तैयार किए हैं। नीम, करंज, बैर, सीताफल, बैल पत्र, आंवला, अनार, पपीता, आम और जामुन आदि के पौधे तैयार किए गए हैं। इनकी बिक्री एक जुलाई से प्रारंभ होगी। नर्सरी में पौधों की लम्बाई के अनुसार पांच रुपए से लेकर 70 रुपए तक में पौधे मिलेंगे। स्वयं सेवी संगठनों की ओर से पौध रोपण आदि के लिए नि:शुल्क भी उपलब्ध कराए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष वन विभाग की ओर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मानसून के दौरान पौधरोपण किया जाता है।
वनक्षेत्र में करेंगे पौधरोपण
वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र में पौधरोपण के लिए 2.66 लाख पौधे तैयार किए है। मानसून के दौरान प्रतिवर्ष वन विभाग पौधरोपण करता है। इसमें फलदार, फूलदार और छायादार पौधे होते हैं। कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए ग्रासलैंड तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते नाममात्र का पौधरोपण हुआ था।

प्राइवेट नर्सरी भी लगना शुरू
शहर के पास से गुजर रहे हाईवे के किनारों पर नर्सरी भी लग गई है। यहां पर फूलदार, फलदार और शोपिस पौधे लाए गए हैं। हालांकि अभी इनकी बिक्री प्रारंभ नहीं हुई है। बारिश शुरू होने के साथ ही इनकी बिक्री भी प्रारंभ हो जाएगी। मानसून के दौरान ग्राफ्टेड पौधों की भी मांग बढ़ जाती है।
एक जुलाई से होगी बिक्री शुरू
वन विभाग की ओर से पौधे तैयार किए हैं। इनकी बिक्री एक जुलाई से प्रारंभ होगी। नर्सरी में 4.56 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इसमें से 2.66 लाख पौधे वन विभाग की ओर से पौध रोपण किया जाएगा।
- विनोद कुमार रॉय, डीएफओ राजसमंद
------