
फल-सब्जी मंडी में सीसी रोड निर्माण में लगा रोलर व जेसीबी।
राजसमंद. शहर के भीलवाड़ा रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी में आखिर एक दशक के बाद सीसी रोड का निर्माण प्रारंभ हुआ। करीब 1.48 करोड़ की लागत से सीसी रोड का निर्माण करवाया जा रहा है।
भीलवाड़ा रोड पर थोक फल एवं सब्जी स्थित है। मंडी के जानकारों के अनुसार 2010 में मंडी बनी थी। इस दौरान यहां पर डामर की सड़क बनाई गई थी। समय के साथ वाहनों एवं व्यापारियों की आवाजाही बढऩे के कारण रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। नालियों के अभाव में गंदा पानी भरा रहता था। इसके कारण मंडी में व्यापारियों एवं किसानों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद मंडी प्रशासन ने सीसी रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इस पर 1.48 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। मंडी में सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। सीसी रोड निर्माण के चलते मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। यहां पर सीसी रोड पर चैम्बर आदि बनाए जाएंगे, जिससे बारिश के दौरान पानी निकल सकेगा।
जलेबी खाने खूब हुई मशक्कत
देलवाड़ा. देलवाड़ा बस स्टैंड पर स्थित साधना परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। संस्था नागरिक विकास मंच व सेवा मंदिर उदयपुर के सहयोग से हुए कार्यक्रम में महिलाओं ने समूह चर्चाएं की कुरीति बाल विवाह, शिक्षा, रोजगार वह अन्य कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस दौरान जलेबी रेस, रस्साकसी, कुर्सी रेस प्रतियोगिताएं हुई एवं स्थानीय बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। संचालन मंच कोऑर्डिनेटर ज्योत्स्ना शर्मा ने किया। इस दौरान उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, मंच अध्यक्ष बजरंग प्रसाद शर्मा, रमेश पालीवाल, पवन यादव, शंभूलाल खटीक नारूलाल, हिम्मत वैष्णव, सेवा मंदिर से रिमझिम पांडे व ग्रामीणों ने शिरकत की।
Published on:
20 Mar 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
