1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gangaur Festival : दो साल बाद यहां होगा भव्य और शानदार कार्यक्रम, देखने आएंगे दूर-दराज से लोग

- दीपदान और आतिशबाजी के साथ होगा पांच दिवसीय गणगौर मेले का आगाज, बालकृष्ण स्टेडियम में भरेगा गणगौर मेला, 2 से 6 अप्रेल तक होंगे कई कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Gangaur Festival : दो साल बाद यहां होगा भव्य और शानदार कार्यक्रम, देखने आएंगे दूर-दराज से लोग

आरजे2427 राजमसंद के बाल कृष्ण स्टेडियम में गणगौर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते सभापति अशोक टांक व अन्य

राजसमंद. नगर परिषद की ओर से करीब दो वर्ष बाद फिर से परंपरागत गणगौर महोत्सव और मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में भरेगा। इस बार गणगौर की सवारी को पहले से ज्यादा भव्य और आकर्षक बनाया जा रहा है।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि गणगौर महोत्सव और मेले की शुरुआत नववर्ष प्रतिप्रदा पर दो अप्रेल की शाम को द्वारकाधीश मंदिर के पास राजसमंद झील के जलघरा घाट पर दीपदान किया जाएगा। इसके बाद बालकृष्ण स्टेडियम में नववर्ष प्रतिप्रदा के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार भी गणगौर महोत्सव पूर्व की तरह परंपरागत रूप से द्वारकाधीश मंदिर से तीन दिन तक गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। सवारी मंदिर से रवाना होकर मंदिर मार्ग, रेती मोहल्ला, बड़ा दरवाजा, पुरानी सब्जी मण्डी, नया बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, चौपाटी व जेके मोड़ होकर बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न होगी। स्टेडियम में श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा गणगौर पूजा करने के साथ ही घूमर ली जाएगी। इसके बाद मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
यह होंगे कार्यक्रम
गणगौर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत 3 अप्रेल से होगी। पहले दिन स्थानीय कलाकारों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 4 अप्रेल को भजन संध्या में स्थानीय और बाहरी कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 5 अप्रेल को आरकेस्ट्रा कार्यक्रम के तहत फिल्मी एवं राजस्थानी गानों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। गणगौर मेले के रात्रिकालीन कार्यक्रमों का समापन 6 अप्रेल को कवि सम्मेलन के साथ होगा।
नया बनेगा स्टेज
गणगौर महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियोंं के लिए नगर परिषद की ओर से स्थायी स्टेज के आगे एक और अस्थायी स्टेज बनाया जाएगा। इस स्टेज के तीन ओर से बैठक व्यवस्था की जा सकेगी।

सवारी में यह होंगे आकर्षण
गणगौर महोत्सव की सवारी में पूर्व की तरह ही हाथी, घोड़े, ऊंट, गणगौर प्रतिमाओं और कई आकर्षक झांकियां, पलटन, अखाड़ा प्रदर्शन सेवरे लिए कन्याओं के साथ ही प्रभु श्री द्वारकाधीश की छवि भी शामिल होगी। मारवाड़ व महाराष्ट्र बैण्ड, ढोल पार्टी शामिल होंगे। बूंदी का सहरिया नृत्य, मनोज रिया एण्ड पार्टी, कच्छी घोड़ी कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे। भूतों की शिव बारात, दो पैरों पर जैसलमेर के ऊंट का नृत्य, महाकाल की तोप आदि भी विशेष आकर्षण रहेंगे।