15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Discom : लापरवाही के कारण खम्भे पर चढ़े ठेकाकर्मी की मौत…पढ़े पूरा मामला

राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित पीपरड़ा के तेजपुरिया गांव स्थित कालबेलिया बस्ती में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली के तारों को खोलते समय करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत हो गई। परिजनों से मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। ठेकेदार और परिजनों के बीच सहमति बनने पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

2 min read
Google source verification

राजसमंद. पीपरड़ा के तेजपुरिया गांव स्थित कालबेलिया बस्ती में बिजली का काम करते समय ठेकाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के शव को आर.के.राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार को सुबह मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद ठेकेदार और परिजनों में सहमति बनने पर शव को उठाया गया। राजनगर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली के फॉल्ट सही करने का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जाता है। राजसमंद में समदा एण्ड कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी दे रखी है। लापस्या रामपुरिया हाल पीपरड़ा निवासी प्रेमसिंह सोलंकी (42) काफी लम्बे समय से ठेकेदार के पास काम कर रहा था। रविवार शाम को बड़ारड़ा के तेजपुरिया गांव स्थित कालबेलिया बस्ती में लगे ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना मिली। इस पर पूरी टीम मौके पर पहुंची। प्रेमसिंह बिजली के पोल पर चढ़ा और तारों को हटा रहा था तभी एक तार में करंट लगने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहां पर मौजूद अन्य ठेकाकर्मियों ने मृतक को नीचे उतारा और आर. के. राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को सुबह से ही मोर्चरी के बाहर परिजनों एवं ग्रामीण एकत्र होने लगे। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया।

एक्सईएन ने समझाइश का किया प्रयास

सूचना पर डिस्कॉम के सिटी एक्सईएन एम.के.रैगर और एईएन आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके पश्चात संबंधित ठेकेदार मोर्चरी पहुंचा। वहां पर ग्रामीणों एवं ठेकेदार के बीच चर्चा करने पर मुआवजे पर सहमति बनने पर पोस्टमार्टम कराने की स्वीकृति प्रदान की। राजनगर थाना पुलिस की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। राजनगर थाना सीआई सवाईसिंह राठौड़ के अनुसार पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े...निवेशकों के अब नहीं चलेंगे बहाने और देरी, दो साल में शुरू करना होग उत्पादन…पढ़े पूरी खबर