27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा दे रहा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, 4 लाख में हुई थी डील

फर्जी आईडी से लिया प्रवेश, बाद में केन्द्राधीक्षक की जांच में हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा दे रहा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, 4 लाख में हुई थी डील

राजसमंद. कनिष्ठ सहायक भर्ती के तहत सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय में रविवार को फर्जी अभ्यर्थी बन कर परीक्षा देेते आरोपित को पकड़ लिया। इसके लिए मुख्य अभ्यर्थी ने फर्जी अभ्यर्थी को 4 लाख रुपए देने का सौदा तय कया था। परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की पहचान पर संदेह होने पर केन्द्राधीक्षक की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर फर्जी अभ्यर्थी होना कबूल लिया। पुलिस ने मुख्य अभ्यर्थी व फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया।

राजनगर थाने के उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के तहत महाविद्यालय में सांगड़वा, चितलवाना (जालौर) निवासी रमेश पुत्र बाबूलाल विश्नोई की जगह हिंडवाना, चितलवाना (जालौर) निवासी श्रवण कुमार पुत्र भागीरथ विश्नोई परीक्षा दे रहा था। इसके लिए श्रवण कुमार ने फर्जी आधार कार्ड बनाया, जिसे जरिये महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए प्रवेश मिल गया। करीब डेढ़ घंटे तक कई प्रश्न हल भी कर दिए, तभी केन्द्राधीक्षक द्वारा सभी अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर करवाते हुए उनकी पहचान की। विरोधाभासी स्थिति केन्द्राधीक्षक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने परीक्षा दे रहे श्रवण को केन्द्र से बाहर लाकर सख्ती से पूछताछ की, तो फर्जी अभ्यर्थी की बात कबूल कर ली और मुख्य अभ्यर्थी रमेश विश्नोई केन्द्र के बाहर कार में बैठे होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस उसे पकड़ केन्द्र के बाहर लाई, जहां कार में बैठे रमेश को पकड़ लिया। पुलिस ने रमेश विश्नोई व श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से दस्तावेज, प्रश्न पत्र के साथ कार को भी जब्त कर लिया। बताया कि रमेश और श्रवण के बीच परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 4 लाख रुपए देने का सौदा तय हुआ।

दोनों कर रहे परीक्षा की तैयारी
रमेश व श्रवण दोनों ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले खुद ने ही कई परीक्षाएं दी, मगर उत्तीर्ण नहीं हुआ। इस बार श्रवण ने उसे लिपिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने का ठेका लिया। अब पुलिस द्वारा फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने में किसी अन्य आरोपित के शामिल होने की आशंका पर गहन पूछताछ की गई, मगर अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई।