script

बलिदान पर नमन, नापाक करतूत पर आक्रोश, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

locationराजसमंदPublished: Feb 16, 2019 01:06:46 pm

Submitted by:

laxman singh

सरकारी-निजी दफ्तर से लेकर छात्रों, व्यापारियों व संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

balidan par naman napak kartut par aakrosh

बलिदान पर नमन, नापाक करतूत पर आक्रोश, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


राजसमंद. शहीदों के लिए जिलेभर में लोगों ने नमन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। पाकिस्तान की नापाक करतूत के प्रति आक्रोश भी जताया। पहली बार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा, कांगे्रस के पदाधिकारियों ने कांकरोली में शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। एसपी कार्यालय में एसपी भुवन भूषण के नेतृत्व में पुलिस जवानों, मंत्रालयिक कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिला कोष कार्यालय के बाहर मंत्रालयिक कार्मिकों, लेखाकारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवहन कार्यालय में भी दो मिनट मौन रखा। नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल की उपस्थिति में कार्मिक व अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हुसैनी चौक राजनगर में मुस्लिम समाज व आवाज ए हक ग्रुप की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान फरहान अली, अध्यक्ष शकील शाह, राजा खान, शरीफ शाह, शरीफ खान, आज़म खान, जमील भाई, तोहिद हुसैन, मोहसिन, बिलाल खान, अबरार खान, बंटी खान, अब्दुल खालिक खान, सहजाद खान आदि थे। भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की उपस्थिति में कांकरोली चौपाटी पर पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाक के विरुद्ध नारे लगाए। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बस स्टैंड कांकरोली में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांगे्रस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, जिला सचिव भगवतसिंह गुर्जर, कुलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण आदि थे। राजनगर में समस्त व्यापार संघ की ओर से शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर व छवि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां सभापति पालीवाल, प्रदीप खत्री, पार्षद हिम्मत मेहता सहित कई कारोबारी थे। स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल गुंजोल में प्रधानाचार्य मनीषा लश्करी के निर्देशन में छात्रों व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गायत्री शक्तिपीठ में भी आंतकी घटना की निंदा करते हुए शहीदों के लिए दीपयज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान व्यवस्थापक गिरजाशंकर पालीवाल, मुख्य ट्रस्टी नाथूलाल कुमावत, मनोहर लाल माहेश्वरी, श्यामसुन्दर नन्दवाना थे। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में निदेशक शिवहरि शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजसमंद स्थित ऑरेन्ज काउंटी स्कूल में प्राचार्य डॉ. अरुणेश सक्सेना के नेतृत्व में छात्रों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। खमनोर के प्रताप चौराहा पर मौन रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैलाश टेकरी के संत ज्ञानानंद, विहिप के बनवारी लाल, मुकेश, देवीलाल सोनी, गोपाल पुरी, ललित सोनी, रामचंद्र पालीवाल, सूरज टेलर, प्रभु सेन उपस्थित थे।
रेलमगरा. कस्बे के शहीद भगत सिंह ग्रुप की ओर से एसडीएम चंद्रशेखर भण्डारी को राष्ट्रप्रति के नाम ज्ञापन सौंपा। आईआईएफ.एल इम्पेक्ट और अलर्ट संस्थान के बालिका शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण में भी श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापार संघ के तत्वावधान में संतोषी माता मंदिर चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
देवगढ़. मुस्लिम महासभा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दुआएं मांगी। मीडिया प्रभारी सरफराज अहमद ने हमले की घोर निंदा की।
पीपली आचार्यान. गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आमेट. बार भवन आमेट में अधिवक्ताओं द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आंचलिक उप्रावि में भी शोक सभा आयोजित कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
केलवा. कस्बे में सूरजपोल पर शुक्रवार शाम 6 बजे विश्व हिन्दू परिषद के सानिध्य में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रिछेड़. समाधान सेवा समिति रिछेड़ द्वारा शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान समिति पदाधिकारियों के साथ ही ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में पाकिस्तान से इस नापाक हरकत का बदला लेने की मांग की गई।
कुंवारिया. नारायणलाल गुर्जर के शहीद होने पर बिनोल के राउमावि परिसर में संस्था प्रधान चर्तुभुज गुर्जर ने शहीद के जीवन के बारे में जानकारी दी। विद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी तरह कुरज राउमावि, कुंवारिया राउमावि, बालिका माध्यमिक विद्यालय, मादड़ी के राउमावि, नोबल पब्लिक स्कूल भावा, शहीद भगत सिंह विद्यालय कुंवारिया, युनाईटेड पब्लिक स्कूल, न्यु ऐरा पब्लिक स्कूल, विद्यानिकेतन विद्यालय सहित विभिन्न संस्थाओं में श्रद्धांजलि सभा हुई। यहां चौपाटी पर भी श्रद्धांजलि सभा हुई। मोर्निंग क्लब द्वारा शहीद को खेल मैदान पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। राज्यावास में युवाओं ने बस स्टैण्ड पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही गांव में कैण्डल मार्च भी निकाला और जैसे को तैसा की तर्ज पर केन्द्र सरकार से बदला लेने की मांग भी की गई। साथ ही पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया।
देवगढ़. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में नगर के माणक चौक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया। वहीं मारु दरवाज के बाहर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को हिन्दू संगठनों एवं देवगढ के नागरिकों ने मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
नाथद्वारा. यहां चौपाटी पर भाजपा के द्वारा रखे गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंदिर मंडल के श्रीनाथ गार्ड नाहरसिंह, हमेरसिंह ने जिले के बिनोल निवासी नारायणलाल गुर्जर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, महामंत्री महेश चौधरी, गोपाल बागोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली, अल्पसख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद असलम, नंदलाल चैचाणी, राजसमंद पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक रांका, हरिवल्लभ लखोटिया, पंकज लोढ़ा, अजय कनेरिया मौजूद थे। बालाजी सेवा समिति ब्रह्म युवजन सभा सहित विभिन्न संगठनों ने भी श्रद्धांजलि दी। विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री मुकेश जोशी, गोवर्धन उपाध्याय, गोपाल जोशी, उमेश सोनी, विमल ईनाणी, ललित प्रकाश जोशी, विकास बागोरा सहित पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसी तरह सेन्ट मीरा संस्थान, गांधीपार्क में भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लसानी. बरार में कैण्डल मार्च निकाला गया। यह बस स्टैण्ड से शुरू होकर पंचायत मुख्यालय पहुंचा, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाक के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान सरपंच पंकजासिंह, डाऊसिंह, लक्ष्मणसिंह, हरीश सेन, नाथूलाल भाट आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो