29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJSAMAND LIVE MURDER : शंभू से अब दो दिन और होगी पूछताछ : भारी पुलिस जाब्ते के साथ कोर्ट में किया पेश

- बंगाली ठेकेदार की हत्या कर लाइव वीडियो बनाने का मामला

2 min read
Google source verification
Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,rajsamand crime news,Rajsamand Live Murder,Rajsamand live murder case,

राजसमंद. बंगाली चुनाई ठेकेदार की हत्या के आरोपी शंभूलाल रेगर से राजनगर पुलिस दो दिन और गहन पूछताछ करेगी। इसके लिए भारी पुलिस जाब्ते के साथ बुधवार अपराह्न आरोपित शंभू को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन और रिमांड पर रखने के आदेश हुए।


पुलिस के अनुसार 6 दिसंबर को सैय्यदपुर, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल हाल धोइंदा, राजसमंद निवासी अफराजुल उर्फ गुट्टू की निर्मम हत्या कर लाइव वीडियो बनाने के मामले में आरोपित शंभूलाल रेगर की रिमांड अवधि पूर्ण होने पर बुधवार शाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद के समक्ष पेश किया। राजनगर पुलिस ने दो दिन और रिमांड पर रखने की अर्जी लगाई, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर ली। भारी पुलिस जाब्ते में आरोपी को कोर्ट लाए और उसी तरह उसे वापस थाने पर ले जाया गया। दूसरी ओर राजसमंद शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में इस तनाव को लेकर काफी चर्चा बनी रही।


मुख्य द्वार भी पुलिस बल
कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर हत्या के आरोपी शंभूलाल रेगर को न्यायालय में पेश करने से पहले अदालत पसिर के सभी द्वारों पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। साथ ही कुछ देर के लिए आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। जैसे ही पेशी के बाद आरोपित को पुलिस वापस ले गई, तब अदालत परिसर में लगा पुलिस जाब्ता हटा लिया गया।


एक अर्जी की नोट पे्रस
हत्या के आरोपित शंभूलाल रेगर से नहीं मिलने को लेकर एडवोकेट ने न्यायालय में अर्जी लगाई। न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपित से मिलने देने से एडवोकेट ने न्यायालय में दायर अर्जी नोट पे्रस कर ली।


बैंक खाता सीज पर आपत्ति
शंभू को न्यायालय में पेश करने के दौरान एडवोकेट ने सीतादेवी का बैंक खाता सीज करने और शंभू के मनो रोगी होने की जांच करवाने के आवेदन पेश किए। इस पर एडवोकेट और एपीपी के बीच बहस भी हुई। न्यायालय ने दोनों पक्ष सुनने के बाद उस निर्णय को सुरक्षित रख लिया।