
आसमान में दिन सा उजाला, अंधेरे के आगोश में सडक़ व शहर और सुनहरी आभा बिखेरता जलचक्की चौराहा।

सूर्यास्त की ओर बढ़ते सूरज के दौरान ही दूसरी बार कैमरे से क्लिक किया, तो चौराहे से चौतरफा इस तरह घनगौर अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को लाइटें जलानी पड़ी, मगर आसमान फिर भी दिन सा दमकता रहा।

अंधेरे की ओट में समाती शहर की बहुमंजिले भवन और बादलों की ओट में रहकर अस्तांचल की ओर बढ़ता सूरज।

सूर्यास्त के अंतिम क्षण के दौरान अंधेरे के आगोश में समाया शहर और उसके बीच तारे सी टिमटिमाती लाइटिंग।

राजसमंद के सौ फीट रोड से खींची यह तस्वीर देखिए.... भूतल पर सडक़, पेड़-पौधे अंधेरे के आगोश में आ गए और फिर भी ढलते सूरज के दौरान आसमान दिन सा दिखता रहा। रोड लाइटों के बीच का अनोखा नजारा।

दीपक तले अंधेरा... जलचक्की चौराहा राजसमंद पर सूर्यास्त के दौरान जैसे ही रोड लाइट जली, तो छतरी तले अंधेरा व्याप्त हो गया। दिन से दमकते आसमान, अंधेरे के आगोश में शहर और चौराहे का मनमोहक दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया।