scriptऐसे नाचे कलाकार की झूम उठे श्रद्धालु भी | Beloved artist zum pilgrims | Patrika News

ऐसे नाचे कलाकार की झूम उठे श्रद्धालु भी

locationराजसमंदPublished: Sep 13, 2018 11:48:46 am

Submitted by:

laxman singh

भादवी बीज पर भजन संध्या

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,

ऐसे नाचे कलाकार की झूम उठे श्रद्धालु भी

राजसमंद. बाबा रामदेव जयन्ती (भादवी बीज) पर नगर परिषद के तत्वावधान में यहां वार्ड 8 में कलालवाटी राजनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने भक्ति संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। प्रारम्भ में आयुक्त ब्रजेश राय ने मंदिर के पुजारी पूरणदास कामड़ एवं स्थानीय वरिष्ठजन गोकुलचंद पहाडिय़ा का इकलाई पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, महामंत्री गिरिराज कुमावत, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पूर्व पार्षद प्रदीप पालीवाल व कैलाश निष्कलंक, प्रहलादसिंह चारण, रमेश सिंह झाला, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, लक्षमण मौर्य, नारायणलाल रेगर, दाऊ पालीवाल आदि मौजूद थे। नगर परिषद पार्षद राजकुमार पहाडिय़ा, ब्रजेश पालीवाल, दीपक शर्मा, हेमंत रजक, प्रतिपक्ष नेता अशोक टाक आदि ने अथितियों का स्वागत किया। इसके बाद जोधपुर से आए मशरूम मनचला एवं जैसलमेर के बाबूलाल की प्रस्तुतियों का दौर शुरु हुआ तो परिवेश में भक्ति भाव घुलने लगा। मनचला ने बाबा रामदेव की स्तुति में प्रसिद्ध भजन म्हने गोड़लियो मंगवा दे म्हारी मां म्हने… की प्रस्तुति दी और इसके साथ बाबा की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई। जय-जयकारा, जय जयकारा…प्रस्तुति के साथ भोलेनाथ की झांकी दर्शाई गई। इसके बाद काली तू काली खप्पर वाली… प्रस्तुति के साथ महाकाली की स्वाभाविक भावमुद्रा में झांकी पेश की गई। जिसे काफी सराहा गया। कृष्ण सुदामा की झांकी भी आकर्षण रही। भक्ति भजनों की एक से बढक़र एक बेहतरीन प्रस्तुतियों के चलते परिवेश धर्ममय हो गया तथा भक्ति भाव से सराबोर होकर बीच-बीच में कई बार श्रद्धालु नृत्य करने लगे।

मियाला में रामदेवजी मेले का समापन
देवगढ़/लसानी. मियाला ग्राम पंचायत में आयोजित चार दिवसीय बाबा रामदेव मेले का समापन बुधवार को हुआ। मेले में अंतिम दिन भी लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए जातरुओं का तांता लगा रहा। जातरुओं ने गाजे-बाजे के साथ पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और निशान भेंट किए। मेलार्थियों ने इसके साथ ही यहां लगे डोलर-चकरी में झूलने का आनंद लिया। इसके साथ ही चटपटे व्यंजनों का स्वाद भी लिया। वहीं, महिलाओं ने मनिहारी एवं घरेलु सामग्री की खरीदी भी की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। मियाला सरपंच विनिता सालवी, पूर्णमल सालवी, पटवारी किशोरसिंह सहित कार्मिक आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो