11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

135 फीट लबी गुफा में विराजमान है स्वयंभू शिवलिंग, 950 साल से अधिक पुराना है राजस्थान का ये मंदिर

यहां पर प्रकट स्वयं-भू शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने के लिए सावन में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है।

2 min read
Google source verification

Sawan Somwar 2024: द्वारिकाधीश की नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर में 950 साल से अधिक पुराना गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की अलग ही पहचान है।

यहां पर प्रकट स्वयं-भू शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने के लिए सावन में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है। मंदिर में जाने के लिए एक संकरी लबी गुफा से होकर जाना पड़ता है। इसकी लबाई करीब 135 फीट है। यह राजसमंद जिले के सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है। इस गुफा का निर्माण वि.सं. 1718 में महाराणा रायसिंह ने कराया था। 611 वर्ष तक बालेश्वर महादेव के नाम से पूजा हुई। यहां से प्रतिवर्ष दो कावड़ यात्रा निकाली जाती है। इसमें से एक रामेश्वर महादेव एवं कुंभलगढ़ स्थित परशुराम महादेव मंदिर जाती है। वहां पर भोले का अभिषेक किया जाता है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का 19 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, आज रौद्र रूप दिखाएगा मानसून

रामेश्वर महादेव मंदिर में होंगे मनोरथ

शहर के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विकास समिति की ओर से श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को विभिन्न मनोरथ का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढ़ा ने बताया कि श्रावक मास के प्रत्येक सोमवार व हरियाली अमावस्या के अवसर पर मनोरथों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत गिरी कंदरा व फूलों का श्रृंगार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Sawan 2024 : राजस्थान का अनोखा मंदिर जहां शिव भक्त करते हैं रावण की भी पूजा, रामायण काल से जुड़ा है ये रहस्य

आराध्य प्रभु श्रीनाथजी चंदर के हिंदोलना में विराजित किया जाएगा। इसी प्रकार 29 जुलाई को भगवान भोलेनाथ के फूलों का विशेष श्रृंगार, 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ के हरियाली मनोरथ, 5 अगस्त को नाव मनोरथ सावन-भादो मनोरथ, 12 अगस्त को जय बाबा अमरनाथ की झांकी एवं 18 अगस्त फूलों व राखियों का श्रृंगार किया जाएगा।

मंत्री रामसहाय विजयवर्गीय ने बताया कि महिलाओं एवं बालकों के लिए झूलों की विशेष व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक सोमवार को आयोजित मनोरथों के दर्शन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।