17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम में कांस्टेबल पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को बड़ौदा से पकड़ा, पुलिस ने 200 किमी किया पीछा

भीम में गत 29 जून को पुलिस कांस्टेबल संदीप चौधरी पर तलवार से हमला करने के मुख्य आरोपी व उसके दो साथियों को गुजरात आंतकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजसमंद पुलिस की टीम ने मिलकर गुजरात के बड़ौदा से शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhim Constable Attack case: Rajsamand Police Arrested Accused In Barod

राजसमंद। भीम में गत 29 जून को पुलिस कांस्टेबल संदीप चौधरी पर तलवार से हमला करने के मुख्य आरोपी व उसके दो साथियों को गुजरात आंतकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजसमंद पुलिस की टीम ने मिलकर गुजरात के बड़ौदा से शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया। टीम उन्हें लेकर राजसमंद रवाना हो गई है। उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और राजपासा के तहत कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। यहां आने के बाद विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि राजसमंद पुलिस व साइबर सेल गुजरात एटीएस के लगातार सम्पर्क में थी। कांस्टेबल पर हमले के आरोपियों के गुजरात में होने का इनपुट मिलने पर यहां से टीम रवानस्रा की गई। शुक्रवार को हमले के मुख्य आरोपी बलवीर सिंह उर्फ वीरसा और उसके दो साथियों गुर्जर डॉन व विलेन के अहमदाबाद में होने की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ने की कोशिश, लेकिन वे वाहन लेकर भागे और करीब 200 किलोमीटर दूर बड़ौदा पहुंच गए। पुलिस व एटीएस ने पीछा करके बड़ौदा से उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। संदीप कांस्टेबल पर हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी।

अवैध हथियारों की सप्लाई का धंधा
आरोपी बलवीर के विरुद्ध पूर्व में मारपीट करने तथा सोशल मीडिया पर लोगों को धमकाने के मामले हैं। वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है। महावीर मगरा क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई का धंधा करता है।

ये आरोपी खतरनाक इरादों वाले हैं। आरोपियों पर एनएसए और राजस्थान असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (राजपासा), 2006 के तहत भी प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद