
चार दुकानों के ताले और शटर तोड लाखों की नकदी व सामग्री चोरी
रेलमगरा (एस). कस्बे में बीती रात चोरों ने जमकर धमाल मचाया और चार दुकानों के ताले तोड़कर सामान व नकदी चुरा ले गए। चोरी की वारदातों का पता शनिवार सुबह व्यापारियों के दुकान पहुंचने पर चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सभी दुकानों का मौका मुआयना किया। कस्बे शिवमंदिर मार्ग पर स्थित सिध्दी विनायक, अपना बाजार, जियो मोइबाल, महेश किराणा स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जियो मोइबाल की दुकान का शटर तोड़ हेलमेट चोरी कर ले जाने की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इन वारदातों के बाद व्यापारियों ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। साथ ही थानाधिकारी से गश्त बढ़ाने और जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि पुलिस थाने में वारदात को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
किया है टीमों का गठन
चोरी की वारदात को लेकर जांच व आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है। वहींं, सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाए हैं। साथ ही रात्रि गश्त भी बढ़ाई गई है।
लालसिंह शक्तावत, थानाधिकारी, रेलमगरा
ट्रक चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
देवगढ़. थाना क्षेत्र में वर्ष 2003 में मियाला गांव में ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस को १५ वर्ष बाद कामयाबी मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भीम की अदालत में पेश किया, जहां से ३ दिन के रिमांड पर सौंपा गया। देवगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि मामले में बनाई गई पुलिस टीम ने जांच के बाद आरोपी मोरडी का दाता बरार थाना भीम निवासी हुकमसिंह पुत्र कर्मसिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाधिकारी गोदारा के साथ ही कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, खीवराज, मुकेश कुमार शामिल थे। मामले में पुलिस आरोपी से वारदात व उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रेल 2003 को रात करीब 8 बजे देवगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ठीकरवास बस स्टैण्ड से मियाला खेड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में नाले के पास एक ट्रक खड़ी है। ट्रक के केबिन से खून टपक रहा है। इस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची तो ट्र के केबिन में बोनट व खलासी सीट के बीच में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी । मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान सिविल लाइंस जालंधर (पंजाब) निवासी बुद्धिसिंह पुत्रहरनाम सिंह के रूप में हुई। इस पर ट्रांसपोर्ट कम्पनी से सम्पर्क कर परिजनों से सम्पर्क किया गया। मामले में छानबीन के बाद उसकी हत्या ट्रक में अहमदाबाद से मृतक के साथ सवार हुकमसिंह व साथी कोशाम्बी उतरप्रदेश निवासी इरफान पुत्रलल्लन मिया सिंधी के रूप में हुई।
Published on:
20 May 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
