28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : रात में मचा कोहराम, 20 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

एक परिवार मायरा लेकर राजसमंद के भीम क्षेत्र के दर्रा गांव जा रहा था।

2 min read
Google source verification

रात में एक पिकअप बेकाबू होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में हुआ। सभी घायलों को भीम के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर हालत होने पर 9 लोगों को ब्यावर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

पहले दिन Love Marriage की, दूसरे दिन लड़के को उठा ले गए, अब पुलिस कर रहीं मामले की जांच

पुलिस के अनुसार पाली में मारवाड़ के बोरीमादा सारण गांव का एक परिवार मायरा लेकर राजसमंद के भीम क्षेत्र के दर्रा गांव जा रहा था। परिवार के करीब 35 लोग 2 पिकअप गाड़ी में सवार थे। भीम थाना सर्किल के टिबाणा और थानेटा गांव के पास आगे चल रही पिकअप की सापट टूट गई। वह बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस पिकअप में 20 लोग सवार थे। इनमें से चार बच्चों और एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंपहले रेप केस दर्ज कराया, फिर कोर्ट में मना कर दिया, जज ने सजा सुना दी, यह है पूरा मामला…

इनकी हुई मौत…

हादसे में बोरीमदा (पाली) निवासी धर्मा उर्फ धर्मेंद्र सिंह (14) पुत्र हेमसिंह, युवराज (13) पुत्र भेरू सिंह रावत, मोड़ा सिंह (14) पुत्र भेरु सिंह रावत, हरदेव सिंह (13) पुत्र राजू सिंह रावत और नेन सिंह (32) पुत्र पन्ना सिंह रावत की मौत हो गई।

यह हुए घायल..

हादसे में गंभीर घायल मेघ सिंह (35) पुत्र पन्ना सिंह, नारायण सिंह (40) पुत्र पन्ना सिंह, सूरत सिंह (12) पुत्र नारायण सिंह, हेम सिंह पुत्र पन्ना सिंह, अशोक सिंह (35) पुत्र अर्जुन सिंह, मुकेश (19) पुत्र भगवान सिंह, भगवान सिंह (48) पुत्र मंगल सिंह, जितेंद्र सिंह (13) पुत्र गोपाल सिंह और सुरेंद्र सिंह (62) पुत्र सोहन सिंह को ब्यावर रेफर किया गया। जबकि 6 घायलों का भीम के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।