3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chief Minister Farmer Education Promotion Scheme: अब केजी से यूजी तक किसान पुत्र की शिक्षा मुफ्त, एक जुलाई से होगी लागू

अगर आप एक गरीब किसान हैं और आप अपने बच्चों की पढ़ाई को किसी कारणवश जारी नहीं रख पा रहे, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि राजस्थान सरकार ने गरीब किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है।

2 min read
Google source verification
schools students

schools students

मधुसूदन शर्मा

राजसमंद. अगर आप एक गरीब किसान हैं और आप अपने बच्चों की पढ़ाई को किसी कारणवश जारी नहीं रख पा रहे, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि राजस्थान सरकार ने गरीब किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश राज्य के बंटाईदार किसान से लेकर लघु सीमांत किसान, खेती किसान, श्रमिक किसानों के बच्चों को केजी कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा एकदम नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। ताकि राज्य के किसानों के छात्र एवं छात्राओं को फ्री शिक्षा प्राप्त हो सके। वह किसी भी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में ही नहीं छोड़े और अपने पैरो पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना की शुरुआत 01 जुलाई से होगी। जिसके बाद आप सभी इच्छुक आवेदक इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

योजना की प्रमुख पात्रताएं

- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक मूल रूप से राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।

- अल्प आय वर्ग, लघु सीमांत किसान के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।

- इस योजना का लाभ छात्र एवं छात्राएं दोनों ले सकते है मतलब की इस योजना के लिए लड़का एवं लड़की दोनों ही अपना आवेदन कर सकते है।

- इस योजना का लाभ केवल राज्य के बंटाईदार किसान से लेकर आय वर्ग लघु सीमांत किसान और खेती किसान एवं श्रमिक किसानों के बच्चों को दिया जाएगा।

- आवेदक करने वाले छात्रों के (माता-पिता) की सालाना आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योजना का मुख्य उदेश्य

- बटाईदार किसान से लेकर अल्प आय वर्ग लघु सीमांत किसान और खेती किसान एवं श्रमिक किसानों के बच्चों को केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त में प्रदान करना मुख्य उदेश्य है।

- गरीब किसान के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है और उनका जीवन सफल बनाना मुख्य उदेश्य हैं।

- योजना का मुख्य उदेश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है और गरीब किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा देकर उन्हें शिक्षित करना मुख्य उदेश्य है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

-आवेदक का आधार कार्ड

-माता-पिता की आय प्रमाण पत्र

-मूल निवास प्रमाण पत्र

-मोबाइल नंबर

-खेती के कागज

-वोटर आईडी कार्ड

- नरेगा, जॉब कार्ड

- उज्वला योजना में चयनित

- राज्य सरकार में अन्य योजना में पंजीकृत

- उस गांव या क्षेत्र का राशन कार्ड, राजस्थान का मूल निवासी होना

योजना के लिए आवेदन प्रकिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, तब आपको फॉर्म भरते समय जो शपथ पत्र दिया जाएगा। उसको स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास ऑफलाइन मॉड पर जमा करवाएं। जिसके बाद आपकी प्रत्येक फीस माफ कर दी जाएगी। ऐसे में गरीब किसानों के बच्चों की उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई एकदम फ्री हो जाएगी।