
राजसमंद. राजश्री व जेएसवाई योजना के लाभार्थियों का भुगतान हर हाल में आगामी तीन दिवस में बतौर अभियान के रूप में लेकर करना सुनिश्चित करें। लाभार्थियों से प्राप्त दस्तावेजों को एएनएन अपने पास न रखकर तुरंत ऑनलाइन फीड करावे, जिससे भुगतान बकाया न रहे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतें, नहीं तो सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी व कार्मिक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बुधवार को रेलमगरा सीएचसी सभागार में आयोजित खंड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्रवार योजना में पात्र लाभार्थियों के बकाया भुगतान को लेकर विस्तार से एएनएम एवं महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका से विस्तार से चर्चा की। भुगतान में आ रही समस्याओं को तुरंत निराकरण करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आशा सॉफ्ट के तहत आगामी एक दिवस में ब्लॉक स्तर से आशा फॉर्म एंट्री के सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र की एलएचवी को पाबन्द किया कि वे आज ही आशा फॉर्म को ब्लॉक स्तर पर पहुंचाएं जिससे आशाओं का भुगतान किया जा सके।
अस्पतालों की समीक्षा बैठक
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने संस्थान वार हैडकाउन्ट सर्वे और पिछले साल से तुलनात्मक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि वे प्रति माह रेलमगरा सीएचसी पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रति माह सोमवार को नियत दिवस सेवाओं का लाभ योग्य दम्पत्तियों को दिलाने के लिए उनसे प्रेरित कर उनकों दम्पत्तियों से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सभी चिकित्सा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी मूल्यांकन विनित दवे, खंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रेगर, ब्लॉक डेटा ऐन्ट्री ऑपरेटर कमलेश स्वर्णकार एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को जागरूक करने पर किया मंथन
रेलमगरा. भारतीय जनता पार्टी मण्डल कुरज के अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक संगठन के मण्डल अध्यक्ष बालुराम नायक की अध्यक्षता एवं कुरज मण्डल अध्यक्ष अरूण बोहरा के मुख्य आतिथ्य में हुई। इसमें अनुसूचित जाति मोर्चा की क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर पर बैठक का आयोजन कर पार्टी का मजबूत बनाने के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जागृत करने पर चर्चा की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष किसनलाल खटीक, भैरूलाल सालवी, देवीलाल सालवी, मुरली खटीक, मांगीलाल रेगर, पप्पु नायक, रामेश्वरलाल जटिया, कैलाश बैरवा, नंदलाल बैरवा पवन रेगर, एवं भैरूलाल गवारिया मौजूद थे।
किसानों को बताई उन्नत खेती की तकनीक
भीम. कृषक कल्याण सप्ताह के तहत विधायक हरिंिसंह रावत के सानिध्य में बुधवार को कस्बे के पंचायत समिति सभागार में किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक आरएस पाटोदिया, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी प्रवीण गुप्ता, सहायक कृषि अधिकारी भंवरलाल, पर्यवेक्षक प्रकाशसिंह, डीडीटी भंवरलाल चौहान ने किसानों की समस्याएं सुनी। साथ ही उन्हें खेती की उन्नत तकनीक के बारे में भी बताया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रंिसंह, उपाध्यक्ष फतेहसिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपालसिंह, कस्बावासी प्रकाश लालवानी मौजूद थे।
Published on:
03 May 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
