
राजसमंद . पत्रिका इन एजुकेशन के तत्वावधान में पाई समर कैम्प-२०१८ का आयोजन १५ मई से गांधी सेवा सदन राजसमंद में होगा। इसके रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे। इसके को-स्पॉन्सर लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल जेके ग्राम कांकरोली, द क्रियेटीव बे्रन एकेडमी (सीबीए) स्कूल नाथद्वारा, जे.सी. ग्रुप राजसमंद, श्री लालन ग्रुप राजसमंद, पालीवाल मिल्क प्रोडक्ट बसस्टैण्ड धोइन्दा, श्रीजी आर्थोपेडिक एण्ड ट्रॉमा सेन्टर कांकरोली है। राजस्थान पत्रिका की ओर से होने वाले पाई समर स्कूल में हर तरह के कोर्सेज का समंदर मिलेगा। पाई समर क्लासेज का शहरवासियों को काफी इंतजार रहता है, तो इस बार भी तैयार रहिए इसमें हिपहॉप, बोलीहॉप, सालसा, बालीवुड फ्री स्टाइल (फिमेल के लिए), इण्डियन फोक डांस, एरोबिक्स जुम्बा, सेल्फ डिफेन्स, ऑर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, स्केटिंग, केलीग्राफी, वास्तु शास्त्र, स्केचिंग, क्रियेटिव पेंटिग, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, स्पोकन इंग्लिश, बेसिक कम्प्यू्टर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, रोबोटिक्स एजुकेशन जैसे कोर्स डिजाइन किए गए हैं। पाई समर क्लासेज में बच्चे, महिला और युवाओं की रुचि को ध्यान में रखकर कोर्सेस रखे हैं।
अधिक जानकारी के लिए करें डायल
इसके अलावा किड्स और एडल्स के लिए स्पेशल कार्सेज डिजाइन किये गये हैं। ७ से १३ साल तक के स्टुडेन्ट्स के लिए डिजाइन किये गये कोर्स उन्हें नॉलेज को इम्प्रुव करने, अण्डरस्टेडिंग डवलप करने एवं कॉन्फिडेंट बनने में मददगार बनेंगे। एडïल्स के लिए डिजाइन किये गये कोर्सेज एम्पलायबिलिटी स्कील्स में मदद करेंगे। पाई समर कैम्प की क्लासेज बेस्ट इन क्लास मेम्बर और ट्रेनर द्वारा ली जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9829661533, 9461015616 पर सम्पर्क करें।
यहां से प्राप्त करें रजिस्ट्रेशन फार्म
रजिस्टे्रशन फॉर्म राजस्थान पत्रिका- ब्यूरो कार्यालय मेन चौपाटी कांकरोली, गब्बूलाल सोहनलाल जैन न्यूज एजेंसी सब्जी मण्डी के सामने कांकरोली, भारत पुस्तक भण्डार बड़े दरवाजे के अन्दर कांकरोली, श्री आनन्द मेडिकल स्टोर बसस्टैण्ड कांकरोली, फिटनेस बाइट हेल्थ क्लब गिरधर कॉम्पलेक्स सौ फीट सर्कल नाथद्वारा रोड कांकरोली, श्रीनाथ स्टूडियो आयकर कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट रोड राजसमंद, मनीषा रेडिमेड एण्ड कॉस्मेटिक विट्ठलनाथजी का वास एमड़ी, श्रीनाथ इलेक्ट्रीक एण्ड न्यूज एजेन्सी बसस्टैण्ड धोइन्दा, शाईन कम्प्यूटर शास्त्री मार्केट, कांकरोली, सीमा न्यूज एजेन्सी मन्दिर मार्ग कांकरोली पर उपलब्ध है।
Published on:
03 May 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
