
कलक्टर बने दूल्हा, डॉ. शैली के साथ लिए फेरे
राजसमंद. राजसमंद जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल गुरुवार सुबह शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने डॉ. शैली मडगिल के साथ गुरुवार को फेरे लिए। इससे पूर्व बुधवार शाम (कलक्टर के निवास स्थान) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से बारात 60 किमी दूर हमीरपुर पहुंची। यहां शादी की रस्में हुईं तथा गुरुवार सुबह फेरे हुए। शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजसमंद से कई अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंचे तथा बारात में शामिल हुए। गौरतलब है कि कलक्टर के पिता बिलासपुर में वकील हैं, जबकि मां गृहणी हैं। कलक्टर की होनी वाली पत्नी डॉ. शैली मडगिल एमबीबीएस करने के बाद बिलासपुर अस्पताल में ही सेवाएं रही हैं तथा एमडी के अंतिम वर्ष में हैं। वहीं डॉ. शैली के पिता शिक्षक हैं।
बैंडबाजों के साथ निकली बारात
कलक्टर निवास पर दिनभर विवाह की रस्मों के बाद शाम को बैंडबाजों के साथ बारात हमीरपुर के लिए रवाना हुई। शादी में शािमल होने के लिए राजसमंद से कांगे्रस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कलक्ट्री के कार्मिक बिलासपुर पहुंचे। बारात में बारातियों के साथ कलक्टर भी थिरके।
Published on:
24 Oct 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
