script

सेमीफाइनल मैचों में दिखा क्रिकेट का रोमांच

locationराजसमंदPublished: Sep 09, 2018 12:51:53 pm

Submitted by:

laxman singh

28वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

rajsamand

सेमीफाइनल मैचों में दिखा क्रिकेट का रोमांच

मोही. कस्बे के राजकीय नंदलाल जोशी आदर्श उमावि के खेल मैदान पर चल रही 28वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के हुए सेमीफाइनल मैच काफीा रोमांचक रहे।
प्रतियोगिता के 19 वर्ष आयु वर्ग में शनिवार सुबह खेेले गए मैच में सारणीया खेड़ा ने पहले खेलते हुए 62 रन बनाए। जवाब में धांयला टीम 48 रन पर सिमट गई। दूसरे मैच में रेलमगरा ने राजसमंद को दो विकेट से हराया। तीसरा मैच सूर्योदय पब्लिक स्कूल एमडी व सारणीया खेड़ा के बीच हुआ, जिसमें सारणीया खेड़ा के 52 रन के जवाब में सूर्योदय पब्लिक स्कूल एमडी ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी तरह 17 वर्ष आयु वर्ग में राजसमंद ने पहले खेलते हुए 76 रन बनाए। जवाब में नाथद्वारा टीम 50 रन पर ही आउट हो गई। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सम्पत सुरीला, उदयभान सिंह, शिवसिंह चौहान, नरेन्द्र सोलंकी, निर्मल सनाढ्य, आशीष वासु, महेन्द्रसिंह राठौड़, अंजना पंचोली हैं। प्रतियोगिता में फाइनल मैच रविवार को राजकीय नदंलाल लाल जोशी आदर्श उमावि मोही व श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा के बीच खेला जाएगा।
जिला स्तरीय कबड्डी में फाइनल मुकाबला आज
केलवा. सियाणा में चल रही जिला स्तरीय 19 वर्ष आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। प्रतियोगिता में 50 टीमें भाग ले रही है। संस्था प्रधान जयमल सैनी व सरपंच हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि समापन समारोह में विधानसभा में उप सचेतक कालूराम गुर्जर व कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ अतिथि होंगे।
फोटो ……
छात्रा वर्ग में दूसरी बार फियावड़ी सडक़ जिला चैम्पियन
कुंवारिया. फियावड़ी सडक़ उप्रावि की बालिकाओं के दूसरी बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला चैम्पियन बनने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।
संस्था प्रधान जयमाला सालवी ने बताया कि भीम के पीपलीनगर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग १४ वर्ष के वर्ग में फियावड़ी सडक़ की टीम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इसमें संगीता जाट, रीना बंजारा, कोमल बंजारा तथा राधा बंजारा का राज्य स्तर भी चयन हुआ। इसके बाद विद्यालय पहुंचने पर एसएमसी अध्यक्ष मोहनदास वैष्णव, कजोड़ जाट, बहादुर सिंह, भंवरसिंह, रतनलाल जाट, कानङ्क्षसह, सुरेश जाट, भुरालाल जाट, महेन्द्रसिंह, शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र पालीवाल, संध्या खण्डेलवाल मौजूद थे।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कल से
भीम. सातवीं खण्ड स्तरीय त्रिदिवसीय प्राथमिक विद्यालयी छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता लगेतखेड़ा पंचायत के राप्रावि पीपली का बाडिय़ा में सोमवार से शुरू होगी। खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पृथ्वीसिंह कच्छावा ने बताया कि टूर्नामेंट में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, निबंध व वाद-विवाद आशुभाषण के साथ ही साहित्यिक स्पर्धाएं भी होंगी। उद्घाटन सोमवार प्रात: 9 बजे होगा।
कागमदारड़ा की छात्राएं खो-खो में जिला चैम्पियन
नाथद्वारा. उपखंड के कागमदारड़ा की राजकीय उत्कृष्ठ उप्रावि की छात्राओं की टीम ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि भीम के पीपलीनगर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीम जिला चैम्पियन बनी। टीम की चार खिलाडिय़ों कोमल लौहार, भावना कालबेलिया, केसर कालबेलिया एवं काजल कालबेलिया का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। वहीं यह विजेता टीम झालावाड़ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो