scriptमोरिया आच्छों बोल्यो रे ढलती रात में… | culture program at kunwariya mela | Patrika News
राजसमंद

मोरिया आच्छों बोल्यो रे ढलती रात में…

कुंवारिया मेले की सांस्कृतिक संध्या में उमड़े मेलार्थी

राजसमंदOct 12, 2018 / 09:58 pm

laxman singh

culture program at kunwariya mela

मोरिया आच्छों बोल्यो रे ढलती रात में…

कुंवारिया. कस्बे के मेला परिसर में पंचायत समिति राजसमंद के तत्वावधान में आयोजित मेले में गुरुवार की रात को अबरार म्युजिकल ग्रुप बस्सी के कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीतों, भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
रात करीब साढ़े नौ बजे सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भजन गायक ने श्रीगणेश की वंदना महाराज गजानंद पधारो म्हारी सभा में रंग बरसाओ से की। इसके साथ ही भेरूजी का भजन भेरू घुघरिया घमकाय, सांई बाबा का भजन शिरडी वाले सांई बाबा की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में म्हारे हिवड़ा में उतर गई कटार मोरियो आच्छों बोल्यो रे ढलती रात में, काजल कुमारी ने नाच म्हारी बिन्दणी, मैं ने जो पल्लु गिरा दिया पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। वहीं, भेरूजी आज करो बेड़ो पार मुच्छा के लगा तान, भेरूजी को मेलो लागो भारी चाल पटेलण चाल बाबो बुलावे भारी, सोना रो बाजोटियो ने मंगा दे, नृत्य कलाकार धर्मेन्द्र व हेमा ने जयपुर म्हारे जाणो बन्ना, काल्यो कूद पड्यो मेला में साइकिल पंचर कर लायो, रूण-झुण बाजे भेरु का घुघरिया, सहित भजन व गीत पेश किए।
कवि सम्मेलन आज
मेले में शनिवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें कवि सोहन चौधरी गंगरार, दिनेश बंटी शाहपुरा, बद्री बसंत पोटला, दीपक पारीक भीलवाड़ा, सतीश आचार्य राजसमंद, राणा राजस्थानी प्रतापगढ़, ब्रजराज सिंह उदयपुर, सम्पत सुरीला मोही, गौरव पालीवाल राजसमंद रचनाएं पेश करेंगे।
व्यापारियों से की चर्चा
पंचायत समिति के मेला आयोजन कमेटी सदस्यों ने मेला कर्मचारियों के साथ में मेला परिसर में स्थापित सभी पशु चौकियों का दौरा करके वहंा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों और मेले में आए पशुपालकों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा व जानकारी ली।
देवगढ़ में करणीमाता पशु मेले का उद्घाटन आज, हर दिन होंगे अलग-अलग कार्यक्रम
देवगढ़. नगर पालिका द्बारा आयोजित नौ दिवसीय श्री करणीमाता विशाल पशु एवं दशहरा मेला शनिवार से करणीमाता मैदान पर शुरू होगा। मेले में पशुओ को लेकर व्यापारियों के आने का क्रम पिछले 3-4 दिनों से ही शुरू हो गया है।
मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मेला स्थल पर मनोरंजन मार्केट पर सर्कस, चकरी, डोलर, झूले लग चुके हैं। पालिका अधिषासी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी ने बताया कि मेले का उद्घाटन शनिवार शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन देवगढ़ एसडीएम केआर चौहान करेंगे। मेले में किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसके लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हंै।
culture program at kunwariya mela

Home / Rajsamand / मोरिया आच्छों बोल्यो रे ढलती रात में…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो