
death body
नगर के निजी चिकित्सालय के बाहर मंगलवार को एक मृतक के परिजनों ने डेढ़ घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दिवेर, भीम व देवगढ़ थाने का जाप्ता मौके पर तैनात रहा।
भोजाराम (55) पुत्र प्रतापराम गुर्जर निवासी सरेड़ी करेड़ा को पेशाब में जलन एवं पेशाब नहीं आने की समस्या पर नगर के महावीर हॉस्पिटल में सोमवार देर रात भर्ती कराया था। रात को पेशाब नहीं आने की वजह से डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही। परिजनों का आरोप हैकि मना करने के बावजूद डॉक्टर ने आपरेशन कर दिया।
मृतक के पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर ने कहा कि हमें मंगलवार सुबह बताया गया कि मरीज की स्थिति नाजुक है और रेफर करना पड़ेगा, जबकि आपरेशन के दौरान ही मरीज की मृत्यु हो गई थी। गलतफहमी में वे मंगलवार सुबह 7 बजे उसे भीलवाड़ा ले गए। वहां अरिहंत हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप हैकि मरीज की सही स्थिति से उन्हें अनजान रखा गया।
अस्पताल को घेरा
गुर्जर समाज के लोग एवं परिवारजन अस्पताल के बाहर जमा हो गए एवं काफी देर तक शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पथिक सेना गुजरात के प्रदेशाध्यक्ष मांगीलाल हदवा, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष शिवराज गुर्जर, देवगढ़ तहसील अध्यक्ष पवन गुर्जर, महामंत्री हीरालाल गुर्जर, मालासेरी पुजारी हेमराज गुर्जर एवं गोटू गुर्जर भी पहुंचे। मृतक के परिवारजन, कुन्दवा सरपंच कालूराम गुर्जर, राजू खटाणा देवसेना अध्यक्ष, ईश्वर गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, पवन गुर्जर आदि ने चिकित्सालय प्रबंधक से बातचीत कर मामले का शांत किया। इस दौरान पीडि़त पक्ष ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
हार्ट अटैक हुआ था
पहले दिन बताई समस्या का इलाज दूरबीन से नली डालकर किया गया। मरीज को हार्ट अटैक होने पर परिवार ने आगे ले जाने के लिए बोला था, जिस पर कम्पाउन्डर एवं वेन दोनों साथ गए थे। तब तक मरीज ठीक था।
डॉ. सी.पी जैन, भगवान महावीर हॉस्पिटल
Published on:
08 Feb 2017 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
