29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अब 29 से

- ब्लॉक स्तर की विजेता टीम लेंगी इसमें भाग, करीब 900 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, पहले यह 22 से 25 सितम्बर तक होने वाली थी प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification
,rural olympics

rural olympics

राजसमंद. राजीव गांधी ग्रामाीण ओलम्पिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अब 29 से एक अक्टूबर तक होगी। इसमें करीब 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पहले यह प्रतियोगिता 22 से 25 सितम्बर के बीच होने वाली थी।
प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अ्रनुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं पूरी हो गई है। अब इसकी विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 25 सितम्बर तक होने वाली थी, लेकिन अब यह प्रतियोगिता 29 सितम्बर से एक अक्टूबर के बीच होगी। इसकी विजेता टीम 10 से 13 अक्टूबर के बीच होगी। यह पहले 2 से 5 अक्टूबर के बीच होने वाली थी। इसके तहत कबड्डी, शूटिंग बॉलीवाल (पुरुष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट एवं हॉकी के मैच होंगे।
900 के करीब खिलाड़ी लेंगे भाग
जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 900 के करीब खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले में आठ ब्लॉक है। ऐसे में एक ब्लॉक से करीब 112 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत कबड्डी, शूटिंग बॉलीवाल (पुरुष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट एवं हॉकी के मैच होंगे।इसकी विजेता टीम राÓय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 10684 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।

औषधीयुक्त लड्डू बनाकर किए वितरित
राजसमंद. जावद स्थित माताजी मंदिर प्रांगण में 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति की ओर से गोवंश के लिए औषधी युक्त लड्डू बनाकर विभिन्न गांवों में वितरित किए गए। समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने डाक्टर शिवांगी चपलोत की ओर नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाई का भी वितरण किया गया।