scriptDiya Kumari said, the new Parliament House is a symbol of loyalty | राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने कहा , नया संसद भवन कड़ी मेहनत, वफादारी और गति का प्रतिक | Patrika News

राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने कहा , नया संसद भवन कड़ी मेहनत, वफादारी और गति का प्रतिक

locationराजसमंदPublished: May 27, 2023 04:12:57 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

राजसमंद. नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस संसद भवन का वीडियो जारी किया जा चुका है. इसमें लोकतंत्र का मंदिर यानी संसद भवन काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

Diya Kumari
राजसमंद की सांसद दीया कुमारी
राजसमंद. नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस संसद भवन का वीडियो जारी किया जा चुका है. इसमें लोकतंत्र का मंदिर यानी संसद भवन काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। संसद भवन के द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। आइए आज जानते हैं इस नए संसद भवन की क्यों पड़ी जरूत और क्या है इसकी खासियत?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.