scriptPatrika Sting : सूखा दिवस पर चोरी- छीपे बिकती रही शराब, आबकारी, पुलिस सुस्त | Dry day to Illegal wine sale in rajsamand | Patrika News

Patrika Sting : सूखा दिवस पर चोरी- छीपे बिकती रही शराब, आबकारी, पुलिस सुस्त

locationराजसमंदPublished: Dec 06, 2018 10:28:38 pm

Submitted by:

laxman singh

पीपरड़ा, भावा, भाणा में ढाबे, किराणा स्टोर व घरों से बिकी

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,vidhansabha chunav 2018,Latest hindi news rajsamand,

Patrika Sting : सूखा दिवस पर चोरी- छीपे बिकती रही शराब, आबकारी, पुलिस सुस्त

राजसमंद. विधानसभा चुनाव को लेकर सूखा दिवस घोषित होने के बावजूद बुधवार रात से ही शहर-देहात व हाइवे किनारे होटल, ढाबो पर चोरी- छीपे देसी, अंगे्रेजी शराब डेढ़ से दो गुनी महंगी दर में बिकती रही। निर्वाचन विभाग की सख्ती के बावजूद एसएसटी, वीएसटी टीमों, आबकारी व पुलिस के निगरानी तंत्र की उदासीनता के चलते शराब बिकती रही।

यह खुलासा राजस्थान पत्रिका टीम स्टींग ऑपरेशन में खुलकर सामने आए। पत्रिका टीम राजनगर से पीपरड़ा, चुंगीनाका, पेट्रोल पम्प के पास ढाबा, बडारड़ा तक पहुंची, तो शराब की दुकानें बंद मिली, हाइवे किनारे बाइक पर बैठे युवाओं ने इशारा किया क्या चाहिए, तो पूछा बियर मिलेगी क्या। बोले जितनी चाहिए मिल जाएगी, मगर डेढ़ सौ रुपए लगेंगे। इसी तरह ईंट भट्टा व बडारड़ा में बनास नदी के पास शराब बिक रही थी। पत्रिका टीम गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे भीलवाड़ा फोरलेन पर भावा गांव पहुंची, जहां फोरलेन से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर दुकान का शटर बंद था और ताला लगा हुआ था, मगर पास के खेत में कार्य कर रहे एक युवक ने इशारा करते हुए पूछा क्या चाहिए। युवक बोला- 180 रुपए एक बियर के लगेंगे। इस पर हमने कहा- बहुत ज्यादा ले रहे हो, वह बोला- अभी ठेका बंद है और यह तो हमने हमारे पीने के लिए घर पर कुछ रखी है, जो आपको दे रहे हैं। वरना कहां मिलती है। इस पर खेत में फसल का कार्य कर रहे युवक ने दूसरे युवक को मोबाइल पर कॉल कर बियर मंगवाई, जो शराब दुकान के पास खेत से ही बियर की बोतल दी और 150 रुपए लिए। शराब विके्रता युवक बोला- अभी तो कांगे्रस-बीजेपी वाले खूब शराब बांट रहे हैं, आपको नहीं मिली क्या ? तो हम बोले- कहां बंट रही है, हमें भी तो बताओ, हम चले जाए। तब बोले- आप रहते कहां हो, तो हमने कहां भीलवाड़ा, तो वह युवक बोला- यह शराब तो केवल वोटर के लिए ही है और यहां के नहीं हो, तो शराब नहीं मिलेगी। इसके बाद भावा अटल सेवा केंद्र के बाहर होते हुए सीधे भाणा गांव से पहले भील बस्ती में शराब के बारे में पूछा, तो एकाएक दुकान पर बैठे युवक ने कहा- यहां शराब नहीं मिलती, मगर भाणा में मिल जाएगी। तभी तासोल-भाणा मार्ग पर शिव चौराहे पर एक युवक को शराब के लिए पूछा तो बोला कि आज ठेेके तो बंद है, मगर भावा मार्ग पर भील बस्ती में ब्रांच पर आपका शराब मिल जाएगी। एक मकान के बाहर बाइक खड़ी की, तभी एक 60 वर्षीय वृद्ध बाहर आकर बोला- क्या हुआ। हमने कहा- बियर मिलेगी क्या? वृद्ध बोला- यहां आओ, कितनी चाहिए, एक बियर। तब वृद्ध ने एक बच्चे को दूसरे घर भेजकर दो बियर मंगवा ली। बियर के 130 रुपए प्राप्त किए और कहां चुप चाप खिसक लो। पास में दूसरा युवक मकान के दरवाजे पर ही शराब पीने लग गया। इसके बाद सीधे वासोल गांव पहुंचे, जहां एक किराणा दुकान पर युवती से बियर के लिए पूछा, तो युवती बोली कि अभी तो सभी बियर खत्म हो गई।
Rajsamand, </figure> Rajsamand news, <a  href=Rajsamand Hindi news , rajsamand latest news , Rajsamand news in hindi, vidhansabha chunav 2018 , Latest hindi news rajsamand ,” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/06/3_8_3807762-m.jpg”>हमें नहीं मिली कोई शिकायत
सूखा दिवस के तहत सभी दुकान सील चिट कर दी है। अभी तक अवैध शराब बिक्री या दुकान खुली रहने की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ढाबे या अन्य जगह कहीं शराब बिक रही है, तो इसके लिए दबिश देकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसा कहीं है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
रियाजुद्दीन उस्मानी, जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो