
Rajsamand News
राजसमंद. पारंपरिक खेती और गोवंश संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बैल पालने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है। ग्रीन बजट घोषणा के अंतर्गत बैलों से खेती करने वाले किसानों को 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों से अब ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सहायक कृषि अधिकारी भीम, कमलेश यादव ने बताया कि पंचायत समिति भीम क्षेत्र की 27 पंचायतों में कुल 32 किसानों के लिए भौतिक आवंटन प्राप्त हुआ है। जिन किसानों के पास बैलों की जोड़ी है और वे खेती कर रहे हैं, वे अपने कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय में 25 सितंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके बाद 26 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर लॉटरी प्रणाली से पात्र किसानों का चयन किया जाएगा। लॉटरी में पंचायत प्रशासक, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी मौजूद रहेंगे।
किसानों को नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के समय नाम, आधार नंबर, जन आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कृषक श्रेणी की जानकारी देनी होगी। चयनित किसानों को 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी।
Published on:
14 Sept 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
