6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Rajsamand Accident : राजसमंद जिले के भीम कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर उदयपुर-जयपुर हाइवे पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Five people died in road accident in rajsamand

राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर उदयपुर-जयपुर हाइवे पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। बाइक पर सवार पांच लोगों को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। इनमें 14 से 17 साल के चार किशोर और एक व्यक्ति शामिल था।

मौके पर शव के लोथड़े बिखर गए। ये सब क्षेत्र के टोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव सुमेरकूड़ी लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। सभी शव मौके से बरामद कर भीम सीएचसी पर रखवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : डंपर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, तीन जनों की दर्दनाक मौत

मृतकों में एक पिता-पुत्र, दो भाई-बहन व एक किशोरी
सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 35 वर्षीय जवान भंवर सिंह पुत्र जवान सिंह, उनके पुत्र अजय पाल सिंह (14), भंवर सिंह के भाई ईश्वर सिंह का पुत्र शैतान सिंह (14), पुत्री लीला (17), उषा सिंह, (16) पुत्री मीठू सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : कार में समारोह से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसा, मां और बेटी की मौत