3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में एशिया के पूर्व क्रिकेटर लगाएंगे चौके-छक्के, एशियन लीजेंड्स लीग आज से

राजसमंद के नाथद्वारा स्थित मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का शुभारंभ आज होगा। 18 मार्च तक चलने वाली इस लीग में एशिया के पूर्व क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

नाथद्वारा. शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे के किनारे बने एमपीएमएससी क्रिकेट स्टेडियम में एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का आगाज सोमवार को होगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान पठान्स बनाम एशियन स्टार्स भिड़ेंगे। स्टेडियम में पहली बार हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टी-20 टूर्नामेंट में एशिया की पांच प्रमुख टीमों एशियन स्टार्स, अफगानिस्तान पठान्स, इंडियन रॉयल्स, बांग्लादेश टाइगर्स और श्रीलंकन लायंस के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। सोमवार को लीग के उद्घाटन समारोह के बाद पहला मैच अफगानिस्तान पठान्स बनाम एशियन स्टार्स के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच शाम 7 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और इन सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोट्र्स चैनल पर किया जाएगा।

क्रिकेट के दिग्गज सितारे होंगे शामिल

एशियन लीजेंड्स लीग में एशियाई देशों की क्रिकेट टीमों के खेल चुके कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें शिखर धवन, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, मुनाफ पटेल, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, असगर अफगान और मोहम्मद अशरफुल प्रमुख नाम हैं। इनके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर होंगे।

लीग का इस प्रकार शेड्यूल

  • 10 मार्च, सोमवारपहला मैच: अफगानिस्तान पठान्स बनाम एशियन स्टार्स (दोपहर 3 बजे)दूसरा मैच: इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स (शाम 7 बजे)
  • 11 मार्च, मंगलवारतीसरा मैच: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम अफगानिस्तान पठान्स (दोपहर 3 बजे)चौथा मैच: इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंकाई लायंस (शाम 7 बजे)
  • 12 मार्च, बुधवारपांचवां मैच: श्रीलंकाई लायंस बनाम अफगानिस्तान पठान्स (दोपहर 3 बजे)छठा मैच: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम एशियन स्टार्स (शाम 7 बजे)
  • 13 मार्च, गुरुवारसातवां मैच: एशियन स्टार्स बनाम श्रीलंकाई लायंस (दोपहर 3 बजे)आठवां मैच: इंडियन रॉयल्स बनाम अफगानिस्तान पठान्स (शाम 7 बजे)
  • 14 मार्च, शुक्रवारनौवां मैच: श्रीलंकाई लायंस बनाम बांग्लादेश टाइगर्स (दोपहर 3 बजे)दसवां मैच: इंडियन रॉयल्स बनाम एशियन स्टार्स (शाम 7 बजे)
  • 15 मार्च, शनिवारएलिमिनेटर 1 (दोपहर 3 बजे)क्वालीफायर 1 (शाम 7 बजे)
  • 16 मार्च, रविवारएलिमिनेटर 2 (शाम 7 बजे)
  • 17 मार्च, सोमवारक्वालीफायर 2 (शाम 7 बजे)
  • 18 मार्च, मंगलवारफाइनल मुकाबला (शाम 7 बजे)

समापन में बॉलीवुड सितारे देंगे प्रस्तुतियां

18 मार्च को टूर्नामेंट का समापन एक रंगारंग समारोह के साथ किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड सितारे, प्रसिद्ध गायक और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। ड्रोन शो, भव्य आतिशबाजी और 100 से अधिक डांसर्स एशियन लीजेंड्य लीग के समापन समारोह को और खास बनाएंगे।

वेबसाइट पर टिकट और स्पोट्र्स चैनल पर प्रसारण

स्टेडियम में मैच का रूबरू आनंद लेने के लिए टिकट एशियन लीजेंड्स लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट का घर बैठे सीधा प्रसारण देखना हो तो सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े…अब इस जिले में नकबजन गिरोह को पकड़ा, तीन गिरफ्तार और एक नाबलिग डिटेन