script

कैसीनो में जुआ खेलने का अड्डा पकड़ा, दो संचालक सहित 13 जुआरी गिरफ्तार

locationराजसमंदPublished: Sep 11, 2018 10:47:24 am

Submitted by:

laxman singh

जिला पुलिस विशेष शाखा व कांकरोली पुलिस ने दी दबिश, आठ कैसीनो मशीनें व 65 हजार जब्त

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,latest hindi news,rajsamand latest news,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,

कैसीनो में जुआ खेलने का अड्डा पकड़ा, दो संचालक सहित 13 जुआरी गरफ्तार

राजसमंद. शहर के कोयड़ में माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय के पास एक मकान में पुलिस ने दबिश देकर कैसीनो पर जुआ खेलते दो संचालकों सहित तेरह लोगों को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आठ कैसीनो मशीन, करीब 65 हजार रुपए नकद व दस मोबाइल जब्त कर लिए। जालोर व सिरोही के दो युवक अवैध तरीके से कैसीनो में जुआ खेलाने का कारोबार चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार बस स्टैंड कांकरोली निवासी राजू (25) पुत्र नाथूलाल, रेगर मोहल्ला, राजनगर निवासी भोलीराम पुत्र रूपलाल रेगर, पीपली आचार्यान निवासी शंकर पुत्र हरिराम, राजनगर निवासी आरिफ (28) पुत्र मोहम्मद हुसैन, कलालवाटी राजनगर निवासी मदनलाल (37) पुत्र बालूराम खटीक, कांकरोली निवासी सलीम (35) पुत्र जुल्फआर खां, संतोषीनगर, कांकरोली निवासी मोहम्मद रफीक (26) पुत्र अल्लानूर, राजनगर निवासी (24) रमेश पुत्र मोहन कुमावत, बागसेण, जालौर निवासी महेन्द्रसिंह (30) पुत्र चतरसिंह, सिरोही निवासी भैरूसिंह पुत्र रघुराजसिंह राजपूत, कांकरोली निवासी परमानंद उर्फ तबीयत (55) पुत्र शंकरलाल व राजसमंद निवासी प्रसन्न कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी को कांकरोली थाने लाया गया। पुलिस ने मकान से आठ कैसीनो मशीन, आठ मोबाइल भी बरामद कर लिए। कार्रवाई के बाद कांकरोली थाना प्रभारी गोविंदसिंह, राजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र जैन, उप निरीक्षक भगवान लाल भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर कोयड़ क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए।
डेढ़ माह से चल रहा जुआ
जालौर के महेन्द्रसिंह व सिरोही निवासी भैरूसिंह द्वारा अवैध तरीके से कैसीनो से जुआ खेलने का अड्डा खोला। सुबह से दोपहर दो बजे तक सौ से ज्यादा लोग जुआ लगाने आते। कैसीनो मशीन में नम्बर के आधार पर जुआ खेलते, जिससे कोई हजारों जीत जाता, तो कोई कंगाल होकर घर लौटता।
अस्सी हजार का कलेक्शन
प्रति कैसीनो मशीन पर दस हजार रुपए संग्रहित होते हैं और आठ मशीनों पर करीब 80 हजार रुपए संग्रहित होते। कतिपय लोगों के हजारों रुपए दांव पर लगाकर कैसीनो संचालक प्रतिदिन पांच से दस हजार रुपए कमा रहे थे।

ट्रेंडिंग वीडियो