31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA IMPACT : आखिर डेढ़ साल बाद देलवाड़ा में महिलाओं को मिले गैस कनेक्शन, खिले चेहरे

देलवाड़ा के ४६ पात्र परिवारों का मामला, पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो चेते जिम्मेदार

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

राजसमंद. देलवाड़ा कस्बे के वार्ड नम्बर एक के ४६ पात्र परिवारों निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने लगे। शुक्रवार को १३ परिवारों को नाथद्वारा की एक गैस एजेंसी ने कनेक्शन जारी किए। हाथों में गैस का चूल्हा मिलते ही महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। शेष परिवारों की कुछ कागजी खानापूर्ति बाकी है, उन्हें २५ अप्रेल तक कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान पत्रिका ने १९ फरवरी को ‘धुएं में उड़ रहे ‘उज्ज्वला’ के ख्वाब’, २० फरवरी को ‘प्राधिकरण ने पात्र परिवारों को तुरंत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश’ १३ मार्च को ‘अब उज्ज्वला की गैस में तकनीकी अडंगा’ खबरें प्रकाशित की। इसके बाद खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से सोनल गैस एजेंसी नाथद्वारा के संचालक को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। गैस एजेंसी का दल भी देलवाड़ा पहुंचा और आवेदकों के आवेदनों के दस्तावेजों की जांच करते हुए जो भी दस्तावेजों की कमी थी, वे लेकर आवेदन की खानापूर्ति पूर्ण करने के साथ ही गैस कनेक्शन जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह था मामला
केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना शुरू की। योजना के तहत गरीब महिलाओं को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाने थे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी का उपयोग हो। जिले के देलवाड़ा कस्बे के वार्ड १ में करीब 46 परिवार रहते हैं, अधिकतर लोग गमेती जाति के हैं। करीब डेढ़ साल पहले इन परिवारों ने नाथद्वारा गैस एजेंसी में आवेदन किए थे, लेकिन कनेक्शन नहीं मिला था।

शेष परिवारों को 25 तक मिलेंगे कनेक्शन
गैस एजेंसी द्वारा बताया गया कि पात्र १३ परिवारों को कनेक्शन दे दिए गए हैं। शेष परिवारों को २५ अप्रेल तक कनेक्शन जारी किए जाएंगे। क्योंकि इनके पास जाति प्रमाण पत्र सहित कुछ कागजी खानापूर्ति बाकी है, कागजीपूर्ति होते ही कनेक्शन दे दिए जाएंगे।