22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ-चौकी पाल पर बनेगा घाट, इस माह के अंत तक शुरू होगा काम

- एक करोड़ की लागत से बनेगा नया घाट और हेरिटेज छतरियां, नगर परिषद की ओर से टेण्डर प्रक्रिया जारी, मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
नौ-चौकी पाल पर बनेगा घाट, इस माह के अंत तक शुरू होगा काम

राजसमंद. ऐतिहासिक राजसमंद झील के नौ-चौकी के पास घाट और छतरियों का निर्माण कार्य इस माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया जारी है। आगामी दिनों में वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए प्रत्येक जिले में दो-दो पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर जन सुविधा संबंधी कार्य पर्यटन विकास कोष से करवाए जाने प्रस्तावित है। जिला मुख्यालय स्थित नौ-चौकी पर नया घाट और चार छतरियों का निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए गत दिनों नगर परिषद की ओर से टेण्डर आमंत्रित किए गए। उक्त टेण्डर 21 नवम्बर को खोले गए। अब इसकी अन्य प्रक्रिया जारी है। ऐसे में इस माह के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि बजट में राजसमंद के साथ ही नाथद्वारा में एक-एक कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत राजसमंद के लिए एक व नाथद्वारा के लिए दो करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
यह होगा काम
राजसमंद झील पर नौ चौकी के पास एक नया घाट और चार छतरियों का निर्माण किया जाएगा। कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद होगी। इसमें घाट के निर्माण के लिए 88.73 लाख एवं छतरियों के निर्माण के लिए 11.66 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नौ चौकी के पास बनने वाले नए घाट की लम्बाई 115 फीट व चौड़ाई 80 फीट होगी। यहां बनने वाली हेरिटेज लुक की आकर्षक चार छतरियों की ऊंचाई 15.5 फीट व चौड़ाई 21.5 फीट होगी। चारों छतरियों को संयुक्त रूप से बनाया जाएगा।

प्री-वैडिंग शूट को मिलेगा बढ़ावा
नौ-चौकी पर प्री-वैडिंग शूट का चलन बढ़ता जा रहा है। यहां पर बनी छतरियां और झील का नजारा मनमोहक होने के कारण प्री-वैडिंग की शूटिंग होती है। यहां पर दूर-दराज से नवविवाहित जोडों की विवाह से पहले प्री वैडिंग शूटिंग की जाती है। कई बार तो यहां पर दो से तीन प्री-वैडिंग शूटिंग होती है। नया घाट और हैरिटेज लुक में छतरियों के निर्माण होने से इसमें ओर इजाफा होने की उम्मीद है।